Valentine Day 2023: 14 फरवरी को ही क्यों मनाते हैं वैलेंटाइन डे? इस दिन से जुड़ी है खास कहानी
Valentine Day क्यों मनाते हैं? इस दिन की History क्या है?
वैलेंटाइन डे क्यों और कैसे मनाया जाता है।
क्या आप जानना चाहते है के Valentine Day क्यों मनाते हैं और Valentine Day की History क्या है
वैलेंटाइन डे किसकी याद में मनाया जाता है और क्यों?
हमारे देश भारत को त्योहारों का देश माना जाता है क्यूंकि यहाँ सभी लोग मिल कर एक साथ सारे त्योहारों को...
Valentine Day क्यों मनाते है? वैलेंटाइन डे की हिंदी जानकारी,...
अपने प्यार का इज़हार करने या इसे और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए सबसे उपयुक्त और ख़ास दिन है वैलेंटाइन्स डे. आज हम आपको बताने वाले हैं की वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे क्या कारण और मान्यताएं हैं. वैलेंटाइन्स डे क्या है और इसे कैसे मनाना चाहिए जानिये इस पोस्ट में.
साल के सबसे रोमांटिक हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। वैलेंटाइन वीक के हर दिन को खास तरीके से मनाया जाता है। कपल वैलेंटाइन डे को लेकर उत्साहित रहते हैं। वैलेंटाइन डे प्यार का दिन होता है। कपल्स इस दिन मिलकर एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते हैं। एक दूसरे से अपनी भावनाओं का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन डे को प्यार करने वालों के दिन के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। भारत ही नहीं विश्व के कई देशों में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत कब हुई? वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है? वैलेंटाइन डे किसके प्यार की कहानी से जुड़ा दिन है? वैलेंटाइन डे से जुड़ी एक रोचक कहानी है, जो किसी के प्यार और बलिदान को समर्पित है। इस वैलेंटाइन डे के मौके पर जानिए वैलेंटाइन डे का इतिहास, इसे 14 फरवरी के दिन मनाने की वजह और वैलेंटाइन डे को प्यार के दिन के तौर पर मनाने की कहानी।
प्यार शब्द में पूरी सृष्टि समाई हुई है, यह शब्द विश्व के समस्त धर्म ग्रंथों में विश्व के समस्त साहित्य में, विश्व की सभी भाषाओं में देखने को मिलता है। वेलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी यानी आज मनाया जा रहा है, जिसे लव-वर्ड्स या कपल प्यार का त्योहार के रूप में मनाते हैं। प्रेम की कोई सीमा है ही नहीं। क्योंकि यह असीम है, अनंत है। कबीर का एक बहुत ही सुंदर दोहा है- पोथी पढ़ि-पढ़ि जग मुआ, पंडित भया न कोय। ढाई आखर प्रेम, पढ़े सो पंडित होय। सचमुच प्रेम शब्द में एक अनुपम मिठास है। इसमें असीम सौंदर्य है। इसलिए सभी लोग वैलेंटाइन डे को मनाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं वैलेंटाइन डे को क्यों मनाया जाता है और प्रेम के इस पर्व की शुरुआत कैसे और कब हुई। आइए जानते हैं वैलेंटाइन डे के बारे में.
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि, Valentine Day क्यों मनाते हैं और Valentine Day की History क्या है, यदि इस विषय के बारे में आपको अल्पज्ञान हैं तो यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए मददगार साबित होगा. जैसा कि पूरी दुनिया को पता है भारत त्योहारों का देश है. यहां पर भिन्न-भिन्न धर्म के लोग निवासरत है. बावजूद लोग एकजुट होकर सभी धर्मों के पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाते है. यही एकता की मिसाल भारत देश का परिचय पश्चिमी देशों के लिए है. भारत में प्रमुख रूप से दर्जनों त्योहार मनाए जाते हैं. जैसे- होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस इत्यादि.
दूसरी ओर यह कहना भी गलत नहीं होगा कि, भारत में प्रत्येक त्योहार के पीछे एक पौराणिक कथा जरूर होती है. यह कहानी सच्ची होती है, जो त्योहार के इतिहास को आमलोगों से परिचित करवाती है.
एक और ऐसा दिन है जो Valentine Day के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है, इस दिन को हर युवा प्यार का दिन कहते हैं. यह दिन प्रतिवर्ष फरवरी माह में आता है. फ़रवरी माह को प्यार का महीना कहते हैं.
लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी यह सवाल आया है कि, क्यों 14 फ़रवरी को हम valentine day मनाते हैं? इस दिन के पीछे भी एक कहानी है जिसके बारे में शायद आप लोगों को नहीं पता होगा. यदि आपकों वैलेंटाइन डे के इतिहास के बारे में तनिक भी जानकारी नहीं है और आप आज तक यहीं सोचते आए हैं कि, इसे मोहब्बत के दिन के रूप में मनाया जाता है, तो यह आपकी गलतफहमी होगी. पोस्ट के जरिए आज मैं आपकों बताऊंगा कि, आखिर हम वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और इस दिन की history क्या है?
वसंत ऋतु के आगमन के साथ ही युवा दिलों की धड़कनें तेज़ हो जाती है. वसंत में एक प्रेमी अपने प्यार का इज़हार अपने हमदम से करता है, और इस इज़हार-ए-इश्क़ में कुछ लोगों को कामयाबी, तो कुछ लोगों को नाकामयाबी मिलती है.
कहा जाता है कि प्यार करने और प्यार का इजहार करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती है। किसी भी दिन अपने मन की बात अपने चाहने वाले के सामने रखी जा सकती है। फिर भला वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? क्यों ऐसा माना जाता है कि प्यार के लिए ये विशेष दिन बहुत ज्यादा मायने रखता है? वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है।
दुनिया का हर बंधन प्यार से बना होता है, अगर प्यार न हो, तो जिन्दगी में खुशियाँ नहीं हो सकती, वैसे प्यार का इज़हार कभी वक्त या मुहूर्त देखकर नहीं किया जाता, प्यार बिन बोले ही बयाँ हो जाता है, प्यार अहसास का एक ऐसा समुंदर है, जिसमे अगर तूफ़ान भी आये, तो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता. प्यार त्याग, विश्वास की एक ऐसी डोर है, जिसे बस महसूस कर सकते है, जिसे शब्दों में पिरोना आसान नहीं. ऐसे ही प्यारे अहसास को जब एक त्यौहार (Valentine’s Day) के रूप में मनाया जाता है, तब वह दिन एक यादगार दिन बन जाता है. जीवन में जब सब कुछ प्यार ही है, तो इस अनमोल अहसास को वक्त देना भी बहुत जरुरी है और वक्त शायद इस भाग दौड़ की दुनिया में कही खो गया है, वक्त एक ऐसा पंछी है, जो अगर हाथ से निकल गया, तो वापस नहीं आता और जिन्दगी में वक्त सुन्दर यादों में ही कैद हो पाता है
![]() |
Know why Valentine's Day is celebrated in hindi? |
Valentine Day kya hai?, What is Valentine Day?, Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai,Valentine's day manaane ka kaaran kya hai,Festival,Why valentine's day is celebrated in hindi,वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है, वैलेंटाइन डे का अर्थ,valentine day का अर्थ,वैलेंटाइन डे कब आता है, वैलेंटाइन डे कब आएगा, आज वैलेंटाइन डे है क्या,वैलेंटाइन डे इन हिंदी,वैलेंटाइन डे का इतिहास,वैलेंटाइन डे मीनिंग इन हिंदी, वेलेंटाइन डे की असली कहानी क्या है?,वैलेंटाइन डे कैसे मनाया जाता है,वैलेंटाइन डे की कहानी, कब है, क्यों मनाया जाता है, मतलब क्या होता है, इतिहास, वीक लिस्ट
वैलेंटाइन डे की कहानी क्या है || Valentine Day Ki Kahani.
वेलेंटाइन डे की शुरुआत कैसे हुई || Valentine Day Shuruwaat Kaise Huee.
वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है || Valentine Day Matlab Kya Hai.
वैलेंटाइन के अलावा 14 फरवरी को क्या मनाया जाता है || Valentine Day Kyu Mnaya Jata Hai.
वेलेंटाइन डे के दिन क्या करते हैं || Valentine Day Ke Din Kyu Manate Hai.
वेलेंटाइन डे कैसे बनाया जाता है || Valentine Day Kaise Manaye.
valentine day 2023 |valentine day in hindi |happy valentine's day|valentine's day a holiday|valentine's day a national holiday|valentine day a public holiday|valentine's day a saga of sacrifice|when is valentine's day in hindi||||||||Valentine’s Day Date, Story, Kab Hai, Meaning, Week List
वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत कब से हुई?
वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत रोम के राजा क्लॉडियस के दौर में हुई थी। उस समय रोम में एक पादरी थे, जिनका नाम सेंट वैलेंटाइन था। उन्हीं के नाम पर वैलेंटाइन डे मनाने की शुरुआत हुई।
क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
दरअसल, सैंट वैलेंटाइन दुनिया में प्यार को बढ़ावा देने के बारे में सोचते थे। लेकिन उस शहर के राजा क्लॉडियस को ये बात पसंद नहीं थी। राजा का मानना था कि प्यार और शादी पुरुषों की बुद्धि और शक्ति को खत्म कर देती है। इसलिए राजा ने आदेश जारी किया था कि राज्य के सैनिक और अधिकारी शादी नहीं कर सकते।
जानिए क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है इसको लेकर कई मत हैं और कोई सटीक जानकारी नहीं है लेकिन बताया जाता है कि 270 ईसवी में रोमन साम्राज्य के दौरान क्लाउडियस गोथिकस द्वितीय नामक राजा राज्य करता था। उसे प्रेम और शादी से बहुत नफरत थी। वह इनके सख्त खिलाफ था। उसका मानना था कि प्रेम और शादी के चक्कर में योद्धा अपना लक्ष्य भूल जाता है।
इसलिए 14 फरवरी को मनाते हैं वैलेंटाइन डे
संत वैलेंटाइन को जिस दिन मारा गया था, उस दिन 14 फरवरी थी। ऐसा बताया जाता है कि मारे जाने से पहले रोमन जेलर की अंधी बेटी जैकोबस को संत वैलेंटाइन ने ठीक कर दिया था। जेल में ही संत ने जेलर की बेटी को एक लेटर लिखा था। इस लेटर के अंत में संत ने फ्रॉम योर वैलेंटाइन लिखा था
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है किस लिए मनाया जाता है?
दरअसल 14 फरवरी के दिन ही वैलेंटाइन को फांसी पर लटकाया गया था उनकी ही याद में Valentine Day मनाया जाता है। इस प्यार के दिन यानी वैलेंटाइन डे को मानाने के पीछे की कहानी की शरुआत प्यार भरी नहीं थी। यह कहानी शुरू होती है रोम साम्राज्य की तीसरी सदी से। यह कहानी रोम के एक दुष्ट राजा और एक दयालु संत वैलेंटाइन से जुडी हुई है
वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है?
वैलेंटाइन दिवस या संत वैलेंटाइन दिवस (अंग्रेज़ी: Valentine's Day), एक अवकाश दिवस है, जिसे 14 फ़रवरी को अनेकों लोगों द्वारा दुनिया भर में मनाया जाता है। अंग्रेजी बोलने वाले देशों में, ये एक पारंपरिक दिवस है, जिसमें प्रेमी एक दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार वैलेंटाइन कार्ड भेजकर, फूल देकर करते हैं।
वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है (Valentine Day Meaning)
दीवाली, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी गहरा हो जाता है, प्यार को वैसे किसी विशेष दिन की जरुरत नहीं, पर वक्त की तेज रफ्तार में कही न कही इसकी जरुरत आ गई है , ऐसे ही प्यार से भरा खुशनुमा त्यौहार है वैलेंटाइन डे (Valentine’s day). वैलेंटाइन डे के दिन सब अपने प्यार के लिए वक्त निकालते है, प्यार का इज़हार करते है, कीमती वक्त में से जीवन के सबसे कीमती उपहार, जो आपको उपर वाले ने दिया, उसको मानते है. सब इस दिन के लिए प्लान बनाते है और वैलेंटाइन डे केवल एक दिन नहीं, बल्कि पूरे हफ्ते मनाया जाता है.
वैलेंटाइन डे के पीछे का रहस्य क्या है?
आपको बता दें कि राजा ने जिस दिन संत को मारा था उस दिन 14 फरवरी थीं। ऐसा कहा जाता है कि उनके मरने के बाद से ही वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को मनाया जाने लगा था। साल 496 में पहली बार वैलेंटाइन डे मनाया गया था। तब से लेकर आज तक 14 फरवरी को प्रेम का दिन वैलेंटाइन डे काफी धूमधाम से मनाया जाता है
वैलेंटाइन डे कैसे मनाते हैं?
आज का दिन दो प्रेम करने वालों के लिए बहुत ही माईने रखता है. इसलिए पुरे दिन को कैसे बिताएं इसकी तयारी वो पहले से ही करके रखते हैं.
यहाँ पर में आपको कुछ ऐसे tips देने वाली हूँ जिन्हें की आप इस valentine day पर अपना सकते हैं और इस सुनहरे दिन को और भी हसीन कर सकते हैं.
अपने साथी के साथ आप कहीं बहार घुमने जा सकते हैं.
ये फिर आप कहीं Dinner के लिए भी जा सकते हैं.
कहीं आप Movie देखने के लिए भी जा सकते हैं.
कहीं किसी ऐसे स्थान को जाएँ जहाँ की आपकी सबसे पहली मुलाकात हुई थी चाहे वो कोई पार्क हो, पुराना स्कूल हो या फिर मंदिर.
अपने साथी को कोई special gift देकर खुश कर सकते हैं.
आप एक अच्छा सा प्रेम पत्र लिख कर दे सकते हैं.
साथी के साथ समय बिता सकते हैं और अपने बीते लम्हों को याद कर सकते हैं.
ये फिर अपने दुसरे घनिष्ट दोस्तों को घर बुलाकर एक साथ समय बिता सकते हैं.
पास में कहीं bike ride कर सकते हैं या long drive में जा सकते हैं.
एक दुसरे के साथ quality time व्यतीत कर सकते हैं.
हमारे देश भारत को त्योहारों का देश माना जाता है क्यूंकि यहाँ सभी लोग मिल कर एक साथ सारे त्योहारों को खुशियां से मनाते हैं जैसे होली, दिवाली, ईद, क्रिसमस इत्यादि.
उसी तरह , इस दिन को हम प्यार का दिन कहते हैं और हर साल के फ़रवरी माह को प्यार का महीना कहते हैं।
आमतौर पर इसे अपने प्रेमिका यानी Girl friend या Wife के साथ लोग मानते हैं। लेकिन इसे आप आपने सभी चाहने वाले, जिससे आप प्रेम करते हैं, उसके साथ मना सकते हैं। मेरे विचार से अपने परिवार रिस्तेदार के साथ मना सकते हैं।
वैलेंटाइन डे को 2 लोग एक दूसरे के साथ अपने प्यार का इजहार करते हैं ऐसा नहीं है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ही वैलेंटाइन डे मनाए आप अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ भी वैलेंटाइन डे मना सकते हैं।
वैलेंटाइन डे दो प्रेमियों के लिए काफी अहम दिन रहता है इस दिन उन दोनों को एक साथ रहना होता है। वैसे तो वैलेंटाइन डे को कैसे मनाई जाए इस पर बहुत से विचार हो सकते हैं लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने Valentine Day को अच्छा कर सकते हैं।
वैलेंटाइन डे के दिन आप अपने पार्टनर या फिर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
आपको वैलेंटाइन डे के दिन उस जगह पर जाना चाहिए जहां आप की पहली मुलाकात हुई हो क्योंकि इससे आपके प्यार में ताजगी आती है।
वहीं यदि आप अपना वैलेंटाइन अपने दोस्तों के साथ मना रहे हैं तो आप एक जगह पर इकट्ठा हो सकते हैं और पार्टी कर सकते हैं।
यदि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे दूर है तो आप उसे फोन के द्वारा valentines day wish कर सकते हैं और चैटिंग के द्वारा अपना टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
वेलेंटाइन डे मनाने का तरीका || Valentine Day Kyu Manaya Jata Hai In Hindi
आप वेलेंटाइन डे को Celebrate करने के लिए निम्न तैयारी कर सकते है। यह दिन प्रेम प्रसंग के लिए बेहद खास है। यह दिन दिलवालो के लिए एक सुनहरा अवसर होता है।
इस दिन को आप अपनी आत्मप्रिए प्रेमिका के साथ घूमने का प्लांनिंग करके मोहित कर सकते है। प्रेमिका को आकर्षित करने के लिए आप अपनी जानेमन को एक अच्छा सा गिफ्ट देकर प्रपोज कर सकते है
इसके अलावा आप अपनी बाबू के साथ movie देखने का प्लान कर सकते है। अपनी दोस्ती को मजबूत करने के लिए एक अच्छा सा गिफ्ट दे सकते है।
इसके अलावा उसको भाव में बस जाने के लिए आप एक अच्छा सा प्रेम पत्र लिख सकते है। इस दिन आप अपने प्रेमिका साथ समय बिता सकते है। इससे प्रेम और भी प्रगाढ़ होगा।
इस दिन आप अपने प्रेमिका को लोंग ड्राइव पर ले जा सकते है। आप जब भी साथ हो तो बेहद रोमांस से भरा पल बनाने के लिए कोशिश करे।
वेलेंटाइन डे का week 7 डे होता है । हर दिन का महत्व अलग है। उसके हिसाब से गिफ्ट दे सकते है। वेलेंटाइन डे की हिस्ट्री, प्रत्येक दिन का महत्व-valentine day kyu मनाया जाता है
अब हम बात करते है आखिर वेलेंटाइन डे के दिन Husband Wife Aur Gf को कौन सा गिफ्ट कर सकते है।
अगर आप अपनी Husband Wife Aur Gf को वैलेंटाइन डे के दिन गिफ्ट देकर खुश रखना चाहते है तो आप उनकी पसंद का गिफ्ट कर सकते है। आप उनके पसंद के अनुसार ही गिफ्ट करे। ताकि रिश्तों में और भी मजबूती आ जाएगी। इसके अगर आप अपने जीएफ को गिफ्ट करना चाहते है तो इस दिन आप कुछ बड़ा उपहार दे सकते है ।
इसीलिए फरवरी को लोग “Love Month” भी बोलते हैं. जिस सप्ताह में वैलेंटाइन्स डे आता है उसे “Valentine Week” बोलते हैं. यह पूरा सप्ताह ही लोग इसे मनाते हैं. आपको शायद पता न हो की वैलेंटाइन वीक के सातों दिन अलग अलग तरीके से मनाये जाते हैं. “Valentine Week” की शुरुआत 7 फरवरी से ही हो जाती है.
लोग (ऐसे लोग जो इस दिन अपने प्यार का पहली बार इज़हार करने वाले होते हैं) इसे पूरी तरह Systematic तरीके से मनाते हैं. चलिए आपको बताते हैं की वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है और इसे 7 से लेकर 14 तारीख तक कैसे मनाते हैं. हर दिन युवा प्रेमी अलग Style में मनाते हैं और हर दिन को उन्होंने नया नाम दिया है.
7 फरवरी को लोग “Rose Day” के रूप में मनाते हैं और जिससे प्यार करते हैं उसे फूल भेंट करते हैं.
8 फरवरी को लोग ” Propose Day” के रूप में मनाते हैं और अपने दिल की बात अपने लव को बताते हैं. यानी Purpose करते हैं.
9 फ़रवरी को लोग “Chocolate Day” मनाते हैं. अपना प्यार स्वीकार होने का बाद अपने प्रेमी को चॉकलेट्स गिफ्ट करते हैं.
10 फरवरी को “Teddy Day” के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कोई अच्छा सा Gift दिया जाता है जो उसे सदा याद रहे.
11 फरवरी को “Promise Day” मनाया जाता है, जब प्यार करने वाले एक दुसरे का कभी साथ न छोड़ने के वादे करते हैं.
12 फरवरी को “Hug Day” के रूप में मनाते हैं और एक दुसरे को कसकर बाहों में भरते हैं.
13 फरवरी को “Kiss Day” होता है जिसके बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है.
14 फरवरी को “Valentines Day” होता है जब एक दुसरे से खुलकर प्रेम करने का दिन होता है. इसे कौन किस तरह मनाता है ये खुद उन पर निर्भर करता है.
7 फरवरी- Rose Day Kab Hai
7 फरवरी- Rose Day मनाया जाता है। इस दिन प्रेमी जोड़ें एक दूसरे को रोज देकर अपने प्यार का इजहार करते है। अपने मन की छुपी हुई प्रेम को इंगित करते है।
8 फरवरी- Propose Day Kis Din Hai
8 फरवरी का दिन प्रपोज डे के रूप में मनाया जाता है। सही मायने में इस दिन प्रेमी प्रेमिकाओ को इजहार करना चाहिए।
9 फरवरी- Chocolate Day 2023 in India
9 फरवरी का दिन चॉकलेट्स देने का दिन होता है। इस दिन चॉकलेट के माध्यम से प्यार को इजहार किया जाता है।
10 फरवरी- Teddy Day Kab Hai
10 फरवरी का दिन टेडी डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन टेडी देकर प्यार को खूबसूरत बनाया जाता है।
11 फरवरी- Promise Day Kab Hai
11 फरवरी प्रोमिस डे का दिन होता है। इस दिन प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे के साथ ईमानदार बने रहने की कसमें खाते है।
12 फरवरी- Hug Day Kab Hai
12 फरवरी का दिन हग डे के रूप में मनाया जाता है। यह वेलेंटाइन से का सबसे खूबसूरत लम्हा होता है। इस दिन एक दूसरे के गले लगकर प्यार की डोर को मजबूत किया जाता है।
13 फरवरी- Kiss Day Kab Hai
किस डे (Kiss Day) वेलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले आता है। 13 फरवरी के दिन किस डे होता है। इस दिन लवर्स किस करके प्यार की मिठास को बढ़ाते है।
14 फरवरी- Valentine Day Kab Hai
14 फरवरी को हम प्रेम दिवस के रूप में मनाते है। एक दूसरे को डेट करते है। और साथ जीने मारने की कसमें खाते है। यह Valentine Day के रूप में जाना जाता है।
Valentine day एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है. जिसका नाम valentine था. इस मोहब्बत के पवित्र दिन की कहानी की शुरुआत प्यार से नहीं हुई थी.
कहानी जानने के लिए कुछ दशक पीछे की ओर चलते है….. यह कहानी एक दुष्ट राजा और कृपालु संत valentine के बीच हुए मुठभेड़ के बारे में है. इस दिन की शुरुआत होती है Rome के तीसरी सदी से जहाँ एक अत्याचारी राजा हुआ करता था. जिसका नाम Claudius था.
Rome के राजा का यह मानना था की, एक अकेला सिपाही एक शादीशुदा सिपाही के मुकाबले जंग के लिए एक उचित और प्रभावशाली सिपाही बन सकता है. कारण विवाहित सिपाही को हर वक़्त बस इसी बात की चिंता लगी रहती है की उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या हषर होगा.
और इसी चिंता से वो जंग में अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाता है. यही सोच कर Claudius राजा ने ऐलान किया की उसके राज्य का कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा और जिस किसी ने भी उसके इस आदेश का उलंघन किया तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी.
राजा के इस फैसले से सभी सिपाही दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला गलत है लेकिन राजा के डर से किसी ने भी इसका उलंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस आज्ञा का पालन करने के लिए मजबूर हो गए.
लेकिन Rome के संत Valentine को ये नाइंसाफी बिलकुल मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने राजा से छुपकर युवा सिपाहियों का मदद किया और उनकी शादी करवाने लेगे.
जो भी सिपाही अपने प्रेमिका से शादी करना चाहते थे वो valentine के पास मदद मांगने जाते थे और valentine उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादी करवा देते थे. इसी तरह valentine ने बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे.
लेकिन सच ज्यादा दिन तक नहीं छुपता किसी ना किसी दिन वो सबके सामने बाहार निकल कर आ जाता है. उसी तरह valentine के इस कार्य के बारे में भी Claudius राजा के कान में खबर पहुँच गयी.
Valentine ने राजा के आदेश का पालन नहीं किया इसलिए राजा ने valentine को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी और उन्हें जेल के अन्दर डाल दिया गया.
जेल के अन्दर valentine अपनी मौत की तारीख का इंतज़ार कर रहे थे और एक दिन उनके पास jailor आया जिसका नाम Asterius था. Rome के लोगों का केहना था की valentine के पास एक दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को रोगों से मुक्ति दिला सकता था.
Asterius की एक अंधी बेटी थी और उसे valentine के पास बसी जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो valentine के पास जाकर उनसे विन्नती करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने दिव्य शक्ति से ठीक कर दे.
Valentine एक नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने jailor की भी मदद की और उनकी अंधी बेटी की आँखों को भी अपनी शक्ति से ठीक कर दिया.
उस दिन के बाद से Valentine और Asterius के बेटी के बिच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला. Asterius की बेटी को Valentine की मौत होने वाली है ये सोच सोच कर उसको गहरा सदमा लग गया था.
और आखिर कर वो दिन 14 फ़रवरी आ गया था जिस दिन valentine को फाँसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले valentine ने jailor से एक कलम और कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने jailor की बेटी के लिए अलविदा सन्देश लिखा, पन्ने के आखिर में उसने “तुम्हारा valentine” लिखा था, ये वो लफ्ज़ हैं जिसे आज भी लोग याद करते हैं.
Valentine के इस बलिदान के वजह से 14 फ़रवरी को उनके नाम से रखा गया और इस दिन को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग valentine को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं. इस दिन को सभी प्यार करने वाल लोग अपने प्रेमी प्रेमिका को फुल, तोहफे और chocolates दे कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Valentine's Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे, क्या है इसका इतिहास
हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आइए जानें इस दिन का इतिहास और इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
कहा जाता है कि प्यार करने और प्यार का इजहार करने के लिए किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं होती है। किसी भी दिन अपने मन की बात अपने चाहने वाले के सामने रखी जा सकती है। फिर भला वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है? क्यों ऐसा माना जाता है कि प्यार के लिए ये विशेष दिन बहुत ज्यादा मायने रखता है? वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पूरे विश्व में प्यार के दिन के रूप में मनाया जाता है।
ऐसा कहा जाता है कि इस दिन सभी को अपने दिल की बात अपने चाहने वाले के सामने जरूर रखनी चाहिए। आखिर कब से वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई और क्यों भारत में भी ये प्यार का दिन मनाया जाने लगा ? आइये जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य।
कब मनाया जाता है
वैलेंटाइन डे हर साल14 फरवरी को होता है। पूरी दुनिया भर में, कैंडी, फूलों और उपहारों का आदान-प्रदान सभी प्रियजनों के बीच सेंट वैलेंटाइनके नाम से किया जाता है। लेकिन यह रहस्यमय संत कौन हैंऔर ये परंपराएं कहां से आईं? इसके बारे में इस लेख में जानते हैं।
वैलेंटाइन डे का इतिहास
वैलेंटाइन डे का इतिहास और इसके संरक्षक संत की कहानी थोड़े रहस्यों से भरी है। हम जानते हैं कि फरवरी का महीना लंबे समय से रोमांस के महीने के रूप में मनाया जाता रहा है और वैलेंटाइन डे मनाने के पीछे ईसाई और प्राचीन रोमन परंपरा दोनों ही शामिल हैं। लेकिन संत वेलेंटाइन कौन थे और वह इस प्राचीन संस्कार से कैसे जुड़े? कैथोलिक चर्च वैलेंटाइननाम के कम से कम तीन अलग-अलग संतों के बारे में बात करते हैं। एक लीजेंड के अनुसार वैलेंटाइन एक पादरी था जो रोम में तीसरी शताब्दी के दौरान चर्च में सेवारत था। जब सम्राट क्लॉडियस द्वितीय ने यह देखा कि उनकी सेना के ऐसे सैनिक जो विवाहित नहीं हैं वो ज्यादा काम करते हैं तो उन्होंने युवा पुरुषों की शादी करने का बहिस्कार करना शुरू किया। संत वैलेंटाइनने, क्लॉडियस के अन्याय का एहसास करते हुए गुप्त रूप से युवा प्रेमियों का विवाह कराना जारी रखा। जब संत वैलेंटाइनकी क्रियाओं का पता चला, तो क्लॉडियस ने मृत्यु दंड दे दिया गया।
एक प्रचलित कथा
sant valentine
कुछ कहानियों के अनुसार संत वैलेंटाइनको जेल में बंद कर दिया गया था और उन्होंने वहां से जेलर की बेटी को एक खत लिखा। वो लड़की संत वैलेंटाइनको बहुत प्यार करती थी। इस खत के अंत में संत ने " फ्रॉम योर वैलेंटाइन" लिखा था। एक मान्यता के अनुसार इस जेलर की बेटी की आंखों में रोशनी नहीं थी और संत वैलेंटाइनके चमत्कार और प्रार्थना से उसकी आंखों में रोशनी आ गई थी। तभी से यह त्यौहार प्यार के त्यौहार के रूप में मनाया जाने लगा और इसे वैलेंटाइन डे का नाम दिया गया। इस तरह वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोम से हुई थी और देखते ही देखते ये पूरे विश्व में प्रचलित हो गया।
पहला वैलेंटाइन डे
first valentine day
वर्ष 496 में पहला वैलेंटाइनदिवस मनाया गया था। वैलेंटाइनडे की शुरुआत एक रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5 वीं शताब्दी के अंत तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइनडे घोषित किया था और तब से यह पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि वैलेंटाइनडे या पुण्यतिथि की वर्षगांठ मनाने के लिए फरवरी के मध्य में वैलेंटाइन डे मनाया जाता है, जो संभवतः ईस्वी सन् 270 के आसपास हुआ था।
इस तरह वैलेंटाइन डे की शुरुआत हुई और बहुत जल्द ही ये दिन प्यार के इज़हार का दिन बन गया। 14 फरवरी के दिन युवा अपने प्यार का इज़हार करने लगे और लाल गुलाब को उपहार स्वरुप देने का चलन शुरू हो गया।
लोग क्या करते हैं?
भारत प्राचीन परंपराओं से भरी संस्कृति के रूप में जाना जाता है। हिंदू संस्कृति पश्चिमी दुनिया के कई आदर्शों का खंडन करती है। वेलेंटाइन डे समारोह भारत की रूढ़िवादी धार्मिक पृष्ठभूमि के साथ टकराव के लिए जाना जाता है। हाल के वर्षों में ही भारत में वैलेंटाइन डे को व्यापक रूप से मान्यता मिली है। दुनिया के अधिकांश लोगों की तरह, भारत के कई पुरुष और महिलाएं, विशेष रूप से युवा जोड़े, वेलेंटाइन डे को बड़े पैमाने पर मनाते हैं। वे अच्छे कपड़े पहनते हैं और अपने प्रियजन को दिखाते हैं कि वे उनके बारे में कैसा महसूस करते हैं। एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार और जश्न मनाने वाले जोड़ों को ठहराने के लिए होटल और रेस्तरां पूरी तरह से बुक हैं। डाकघर फूलों, पैकेजों और रोमांटिक पत्रों की फूलों की डिलीवरी से भरे हुए हैं।
सार्वजनिक जीवन
वैलेंटाइन डे न तो सार्वजनिक अवकाश है और न ही निजी अवकाश। इस दिन सभी कार्यालय, स्कूल, कॉलेज, सरकारी और निजी संस्थान खुले रहते हैं। लेकिन जो लोग इस दिन का लुत्फ उठाना चाहते हैं, वे अपने साथी के साथ निजी तौर पर छुट्टियां मनाने जाते हैं। सार्वजनिक परिवहन भी पूरे दिन जोरों पर चलता है। हालांकि, कई जगहों पर भारी ट्रैफिक जाम है क्योंकि कई जोड़े दिन का आनंद लेने के लिए बाहर जाते हैं।
प्रतीक
लोकप्रिय वेलेंटाइन डे प्रतीकों में फूल, कामदेव, तीर, लव बर्ड्स, रंग लाल और दिल शामिल हैं। दिल प्यार का प्रतीक है, लेकिन यह जीवन का भी प्रतीक है। दूसरे व्यक्ति को अपना दिल देना, कहने के लिए, प्यार की अंतिम अभिव्यक्ति है। फूल, विशेष रूप से गुलाब, लंबे समय से प्यार से जुड़े हुए हैं। वे प्यार, दोस्ती और रोमांस के लिए खड़े हैं। लाल रंग प्यार, जुनून और रोमांस से जुड़ा है। लव बर्ड्स वैलेंटाइन डे का पसंदीदा प्रतीक हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि वे वैलेंटाइन डे पर अपने साथी की तलाश करते हैं। पौराणिक कथाओं में प्रेम के देवता कामदेव लोगों को एक-दूसरे के प्यार में डालने के लिए तीर चलाने के लिए जिम्मेदार हैं।
इन्होंने किया वैलेंटाइन डे घोषित
मिली जानकारी के अनुसार, साल 496 में पहली बार वैलेंटाइन डे मनाया गया था। कईयों का यह भी मानना है कि वैलेंटाइन डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वी सदी के अंत में पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन डे घोषित किया। तब से लेकर आज तक 14 फरवरी को प्रेम का दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाने लगा।
14 फरवरी को सैंट वैलेंटाइन को हुई थी फांसी
सेंट वैलेंटाइन ने राजा के आदेश का विरोध करते हुए कई अधिकारियों और सैनिकों की शादी कराई। राजा इस बात पर भड़क गए और उन्होंने 14 फरवरी 269 के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। उनके निधन के बाद हर साल 14 फरवरी को सैंट वेलेंटाइन के बलिदान को याद करने के लिए इसे 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाने लगा।
सेंट वैलेंटाइन ने जेलर की बेटी को नेत्र किए थे दान
उनके निधन को एक और खास वजह से याद किया जाता है। उन दिनों शहर के जेलर की एक बेटी थी, जैकोबस नाम की वह लड़की नेत्रहीन थी। सेंट वैलेंटाइन ने अपनी मौत के समय जेलर की बेटी को अपनी आंखें दान की। इसके साथ ही एक पत्र जैकोबस के नाम लिखा, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'तुम्हारा वैलेंटाइन'।
वैलेंटाइन के अलावा 14 फरवरी को क्या मनाया जाता है?
14 फरवरी को मातृ-पितृ पूज्य दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये हैं
वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ क्या है ?
वैलेंटाइन डे को हिंदी में प्रेम दिवस कहा जाता है। यह दिवस यूरोपीय देशों से शुरू हुआ और आज विश्वभर में अधिकतर देशों में मनाया जाता है।
Valentine Day कब मनाया जाता है ?
हर साल 14 फरवरी को Valentine Day मनाते हैं।
क्या भारत में भी Valentine Day मनाया जाता है ?
जी हाँ ! यूरोपीय देशों की तरह ही भारत में भी युवाओं द्वारा अपने प्रेम का इजहार इस दिन किया जाता है।
हर साल Valentine Day कब होता है?
Valentine Day 14 फरवरी को है।
वैलेंटाइन डे कब है?
वैलेंटाइन डे हर वर्ष फ़ेब्रूएरी महीने के १४ तारिक को मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के लोग एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को अपनी प्रेमिका यानी की प्रेयषी से व्यक्त करते हैं
वैलेंटाइन डे किसके साथ मनाये?
यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है की क्या हम Valentine केवल अपने Girlfriend या प्रेमी के साथ ही मनाएं? इसका जवाब न है कारण वर्तमान समय में यह केवल lovers तक ही सिमित नहीं रह गया है, आजकल तो इसे दोस्तों, परिवार वर्ग, भाई बहन सभी के साथ मनाया जा रहा है.
यह अपने प्यार को जाहिर करने का एक दिन है. आज तो यह प्रेम, स्नेह, करुना और मोहब्बत का दिन बन गया है. इसलिए इसे आप किसी के साथ भी मना सकते हैं।
Valentine week कौनसे हैं ?
हर साल Valentine week की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। यह 14 फरवरी तक चलता है।
14 फरवरी को क्या हुआ था?
राजा इस बात पर भड़क गए और उन्होंने 14 फरवरी 269 के दिन सेंट वैलेंटाइन को फांसी पर चढ़ा दिया। उनके निधन के बाद हर साल 14 फरवरी को सैंट वेलेंटाइन के बलिदान को याद करने के लिए इसे 'प्यार के दिन' के तौर पर मनाया जाने लगा
वैलेंटाइन डे कितने प्रकार
वैलेंटाइन वीक पूरे 7 दिनों तक चलता है जिसमें हर दिन को एक खास डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है- Rose day से, उसके बाद आते हैं- Propose Day, Chocolate day, Teddy day, Promise day, Hug day, Kiss day और अंत में आता है Valentines' day.
वैलेंटाइन डे के सातों दिन कौन कौन से होते हैं?
वैलेंटाइन वीक लिस्टः (Valentine Week List)
7 फरवरी- रोज डे
8 फरवरी- प्रपोज डे
9 फरवरी- चॉकलेट डे
10 फरवरी- टेडी डे
11 फरवरी- प्रॉमिस डे
12 फरवरी- हग डे
13 फरवरी- किस डे
14 फरवरी- वैलेंटाइन डे
भारत में वैलेंटाइन डे की शुरुआत कब हुई थी?
कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि वर्ष 496 में पहला वैलेंटाइन-डे मनाया गया था। इसके मुताबिक वैलेंटाइन-डे की शुरुआत रोमन फेस्टिवल से हुई थी। 5वीं शताब्दी के अंत तक, पोप गेलैसियस ने 14 फरवरी को सेंट वैलेंटाइन-डे घोषित कर दिया था, तभी से यह मनाया जाने लगा
14 फरवरी को क्या मनाया जाता है
14 फरवरी को क्या है Black Day
वैलेंटाइन डे कब आता है ?
Ans : 14 फरवरी
Q : वैलेंटाइन डे का इतिहास क्या है ?
Ans : इसकी शुरुआत 5 वीं शताब्दी से एक रोमन फेस्टिवल से हुई थी.
Q : वैलेंटाइन डे का मतलब क्या है ?
Ans : यह एक ऐसा दिन होता है जिस दिन एक प्रेमी या प्रेमिका अपनी प्रेमिका या प्रेमी से प्यार का इजहार करते हैं.
फरवरी में किस डे कब है?
Ans : 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है इससे 1 दिन पहले यानी कि 13 फरवरी को किश डे पर मनाया जाता है।
Q : किस डे कौन से दिन मनाया जाता है?
Ans : 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है इससे 1 दिन पहले यानी कि 13 फरवरी को किश डे पर मनाया जाता है।
Q : वैलेंटाइन डे वीक क्या है ?
Ans : 7 फरवरी से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है.
Q : आज कौन सा डे है ?
Ans : रोज़ डे
Q : कल कौन सा डे है ?
Ans : प्रपोज़ डे
Q : 7 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : रोज डे
Q : 8 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : प्रपोज़ डे
Q : 9 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : चॉकलेट डे
Q : 10 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : डेडी बियर डे
Q : 11 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : प्रॉमिस डे
Q : 12 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : किस डे
Q : 13 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : हग डे
Q : 14 फरवरी को कौन सा डे है ?
Ans : वैलेंटाइन डे
Valentine day एक व्यक्ति के नाम पर रखा गया है. जिसका नाम valentine था. इस मोहब्बत के पवित्र दिन की कहानी की शुरुआत प्यार से नहीं हुई थी.
Valentine का मतलब क्या होता है ?
वैलेंटाइन का मतलब हिन्दी में प्रेम होता है। इस इसी आधार पर Valentines day का मतलब प्रेम के दिन। यह प्रेम दिवस आत्मीय स्नेह का दिन होता है !
14 फरवरी का दिन क्यों है विशेष || Valentine Day Kyu Manaya Jata
इस दिन यानी 14 फरवरी को हर प्रेमी प्रेमिका अपनी भावनाओं को एक दूसरे के साथ शेयर करते है। और जिंदगी भर साथ रहने का वादा करते है । इसी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है ।
आज आपने क्या सीखा
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख Valentine Day क्यों मनाते हैं जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Valentine’s day in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है