Operation Ganga 2022 Full Information in Hindi: क्या है मिशन ऑपरेशन गंगा ? क्यों रखा गया मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा ? जानिए वजह | All about India's Operation Ganga 2022 in Hindi

What is Operation Ganga Mission in Hindi: जानिए क्या है मिशन ऑपरेशन गंगा ? यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मदद करने के लिए ऑपरेशन का नाम 'गंगा' क्यों रखा गया? जानिए वजह | Know Full Information about 'Operation Ganga' in detail in Hindi


वर्तमान समय में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच सबसे बड़ी चिंता भारतीय सरकार की अपने नागरिकों के लिए है, जो यूक्रेन में रह रहे हैं. इसलिए भारतीय सरकार ने यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा मिशन लॉन्च किया है. जो भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं, उनमें अधिकतर छात्र हैं.

हाल ही में भारत सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) नाम से एक 'बहु-आयामी' पहल शुरू की है. रूस का यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को एयर लिफ्ट करने के लिए ऑपरेशन गंगा भारत सरकार द्वारा चलाया गया. (Kya hai Operation Ganga Mission?)


इस लेख के माध्यम ऑपरेशन गंगा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे. इस आर्टिकल में हम ऑपरेशन गंगा से जुड़े सभी सवालों को जानेंगे जैसे की ऑपरेशन गंगा क्या है? क्यों रखा गया इस मिशन का नाम ऑपरेशन गंगा? कब शुरू किया गया? प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन गंगा मिशन पर क्या कहा ? आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं ऑपरेशन गंगा के बारे में. [Read full information about 'Operation Ganga' in Hindi, Operation Ganga Mission in Hindi, information and more]


What is mission 'Operation Ganga'in Hindi, Operation Ganga Mission kya hai
What is mission 'Operation Ganga' in Hindi


प्रमुख बिंदु | Key Points

  • यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाया गया मिशन है 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga).
  • रूसी हमले के कारण यूक्रेनी हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया गया है, जिसके कारण पड़ोसी देश पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से फ्लाइट भारत के लिए आ रही है.
  • ऑपरेशन गंगा के तहत लगभग 20000 से अधिक भारतीयों को निकालने की योजना बनाई गई है.
  • यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर फाॅर्स की विमान, इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस आदि 'ऑपरेशन गंगा' में शामिल की गई है.
  • विदेश सचिव हर्ष वी श्रृंगला ने कहा है कि सरकार यूक्रेन से निकासी प्रक्रिया का पूरा खर्च वहन करेगी.
  • यूक्रेन से भारतीयों को सुरक्षित निकालने में सहायता हेतु एक समर्पित ट्विटर हैंडल 'ओपगंगा हेल्पलाइन' (OpGanga Helpline) की भी घोषणा की गई है.
  • 'ओपगंगा हेल्पलाइन' (OpGanga Helpline) ट्विटर हैंडल से भी आप मदद पा सकते है.
  • भारत के लिए उड़ानों का संचालन रोमानिया, हंगरी आदि देशों से किया जा रहा है, यही नहीं रोमानिया, हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया आदि जगहों पर भी फंसे हुए भारतियों को निकाला जा रहा है.
  • इस ऑपरेशन गंगा मिशन के अंतर्गत भारतियों को लाने पर जो भी खर्च होगा उसका वहन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है.


क्या है ऑपरेशन गंगा मिशन ?| What is Operation Ganga Mission 2022 in Hindi?

वर्तमान समय में रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच सबसे बड़ी चिंता भारतीय सरकार की अपने नागरिकों के लिए है जो यूक्रेन में रह रहे हैं, और ऐसे में भारत सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने देश के नागरिकों को वहां से बाहर निकालना है. हालाँकि सरकार के द्वारा इसके लिए काफी प्रयास भी किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में भारतियों को देश भी लाया जा चुका है. भारत सरकार के द्वारा यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एयरलिफ्ट किए जाने के लिए एक मिशन की शुरुआत की गई है. इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन गंगा' रखा गया है. (Kya hai Operation Ganga 2022 Mission in Hindi?)


यह भी पढ़े

👉 Holi 2022: होली क्यों मनाई जाती है? होली के बारे में रोचक कहानियां

👉 Holi 2022: Download free holi photo HD quality


ऑपरेशन गंगा मिशन की पूरी जानकारी हिंदी में | All about 'Operation Ganga' Mission, full details in Hindi

इस युद्ध की परिस्थिति में यूक्रेन में फँसे भारतीयों और उनके परिवारों के लिए, यह स्थिति किसी दुःस्वप्न की तरह है. रूसी सेना द्वारा यूक्रेन पर भयंकर बमबारी की जा रही है, मिसाइल छोड़े जा रहे हैं. कुल मिलाकर वहाँ एक भारी अफरातफरी का माहौल बना हुआ है जिसकी वजह से यूक्रेन में फंसे भारतीयों के अभिभावकों की चिंता और भी बढ़ती जा रही है. इसके बाद भारत सरकार ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए योजना बनानी शुरू की लेकिन रूस-यूक्रेन के बढ़ते तनाव के बीच 24 फरवरी को हीं यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमान सञ्चालन के लिए बंद कर दिया गया. इसके बाद भारत सरकार ने 'ऑपरेशन गंगा' की शुरुआत की, जिसके तहत 26 फरवरी से भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकालना शुरू किया गया. (What is Operation Ganga Mission in Hindi)

ऑपरेशन गंगा एक मिशन का नाम है जिसके तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को एयरलिफ्ट के माध्यम से भारत लेकर आया जा रहा है. इस मिशन में अब तक कई लोगों को सुरक्षित देश में लाया जा चुका है जबकि अब भी यह मिशन चल रहा है और फंसे हुए बाकी भारतियों को भी लाने का प्रयास चल रहा है.  (Operation Ganga Mission full details in Hindi)

इस मिशन के अंतर्गत भारतियों को लाने पर जो भी खर्च होगा उसका वहन भारत सरकार के द्वारा किया जा रहा है. युद्ध के चलते यूक्रेन का एयरस्‍पेस भी बंद कर दिया गया है. इसलिए भारत ने ‘ऑपरेशन गंगा’ नामक एक बहु-आयामी निकासी योजना भी शुरू की. अन्य देशों जैसे पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया से उड़ानें भरी जा रही हैं. 27 फरवरी, 2022 को विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में सहायता के लिए 24×7 नियंत्रण केंद्र स्थापित किए. (Helpline number for Operation Ganga)

यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए एक ट्विटर हैंडल 'ओपगंगा हेल्पलाइन' (OpGanga Helpline) की घोषणा भी सरकार ने की है. दिल्ली में 24 घंटे कंट्रोल रूम खुला रहेगा जिसके नंबर हैं,

1800118797 (Toll free)

+91 1123012113

+91 1123014104

+91 1123017905

+91 11 23088124 फैक्स

Email - situationroom@mea.gov.in


इस मिशन का नाम 'ऑपरेशन गंगा' क्यों रखा गया है? | Why was this mission named Operation Ganga in Hindi?

ऑपरेशन गंगा का नाम गंगा नदी के नाम पर रखा गया है. इस नदी को भारत में मां का दर्जा दिया जाता है और इस ऑपरेशन के अंतर्गत यूक्रेन में फंसे सभी भारतीयों को भारतीय सरकार उनकी मां से मिलाना चाहती है, अर्थात अपने घर सही सलामत वापस लाना चाहती है. कहा जा रहा है कि इसे ध्यान में रखते हुए ही सरकार ने इस मिशन को ऑपरेशन गंगा नाम दिया है. इस नाम के माध्यम से सरकार अपने लोगों को यह बताना चाहती है कि चाहे भारतीय किसी भी जगह फंसे हों, सरकार उन्हें कहीं भी अकेला नहीं छोड़ेगी. मोदी सरकार ने यह साबित कर दिया है कि भारत का कोई भी नागरिक किसी भी मुल्क में फंसा हुआ हो, उसे हर हालत में अपने जमीन पर वापस लाना है. (Janiye is mission ka naam ka naam Operation Ganga kyo rakha gaya hai?)

इस ऑपरेशन की सहारना करते हुए पूरे विश्व में भारत को उच्च दर्जा दिया है, क्योंकि वर्तमान समय में यूक्रेन के हालात गंभीर होने के कारण वहां की जनता बहुत डरी हुई है. इसके बावजूद यूक्रेन में रह रहे भारतीय छात्रों को यह विश्वास है कि उनकी सरकार उन्हें अपने परिवार से जरूर मिलेगी. जहाँ एक तरफ दूसरे देशो के लोग यूक्रेन में फस गए है. उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है. वही दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी की सरकार ने कूटनीति का इस्तेमाल करते हुए 'ऑपरेशन गंगा' के तहत सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस ला रही है. (Read why this mission was named as 'Operation Ganga' mission in Hindi?)

केंद्री मंत्री पीयूष गोयल खुद एयरपोर्ट पर यूक्रेन से भारतीय छात्रों को लेकर दिल्ली पहुंची पहली उड़ान की अगवानी के लिए पहुंचे थे. इस छात्रों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए गोयल ने लिखा था, "अपने बच्‍चों को माँ संकट में कभी नहीं छोड़ती है."


[ ऑपरेशन गंगा ] भारतीयों के लिए निकासी मार्ग | Evacuation route for Indians under Operation Ganga in Hindi

भारत ने 26 फरवरी को ऑपरेशन गंगा के तहत फंसे हुए नागरिकों को निकालना शुरू किया, क्योंकि रूस ने यूक्रेन के खिलाफ अपना आक्रमण तेज कर दिया था. 24 फरवरी से यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को नागरिक विमान संचालन के लिए बंद करने के बाद निकासी अभियान शुरू हुआ. मौजूदा आपात स्थिति के बीच भारत सरकार निकासी का खर्च वहन कर रही है. (Evacuation route for Indians under Operation Ganga in Hindi)

यूक्रेन ने रूस के आक्रमण के कारण उत्पन्न भारी तनाव के कारण अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. इसलिए, भारतीय निकासी उड़ानें यूक्रेन के पड़ोसी देशों जैसे कि हंगरी और रोमानिया से संचालित हो रही हैं. भारत सरकार हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड की सीमाओं से भी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने में मदद ले रही है. (Rescue Indian citizen under Operation Ganga in Hindi)

यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय छात्रों को एयरपोर्ट्स से बाहर निकालने के लिए दिल्ली, मुंबई एयरपोर्ट पर एक अलग व्यवस्था है की गई है जिसे 'स्पेशल ग्रीन कॉरिडोर' का नाम दिया गया है. इसके अलावा स्टूडेंट्स की कस्टम जांच और इमिग्रेशन के लिए भी अलग सिस्टम बनाया गया है. कस्टम जांच में इन्हें ग्रीन चैनल से आसानी से बाहर निकलने दिया जा रहा है. इमिग्रेशन जोन के अलग काउंटरों पर यूक्रेन से आए स्टूडेंट्स की क्लीयरेंस हो रही है. इसके पीछे उद्देश्य यह है कि इन स्टूडेंट्स की आड़ में कोई असामाजिक तत्व जैसे स्मगलर आदि कस्टम का ग्रीन चैनल पार करने में कामयाब ना हो सके.


प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन गंगा मिशन पर क्या कहा? | PM Modi on Operation Ganga Mission in Hindi

इस मामले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि, ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन से भी हजारों भारतीयों को वापस ला रहे हैं. हमारे जो बेटे-बेटी अभी भी वहां हैं उन्हें पूरी सुरक्षा के साथ अपने घर पहुंचाने के लिए सरकार दिन-रात काम कर रही है. (PM Modi on Operation Ganga Mission)


'ऑपरेशन गंगा' के तहत केंद्रीय मंत्री पोलैंड, रोमानिया, हंगरी और स्लोवाकिया देशो में | Union Ministers in Poland, Romania, Hungary and Slovakia countries under mission 'Operation Ganga'

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजुजू और जनरल वी के सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भारतीय छात्रों की मदद और हौसला बढ़ाने के लिए गए है. इसके साथ ही मोदी सरकार के ये मंत्री उन देशो की सरकार की मदद से वहां रह रहे भारतीय लोगो को सुविधाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहे है. और रेस्क्यू ऑपरेशन मदद कर रहे है.


भारत द्वारा चलाए गए अन्य सभी निकासी अभियान | All other evacuation operations conducted by India in Hindi

ऑपरेशन गंगा अभियान 2022 | Operation Ganga Mission 2022

  • यह ऑपरेशन वर्तमान में सक्रीय है यूक्रेन में फँसे सभी भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये यह एक निकासी मिशन है.


वंदे भारत अभियान 2020 | Vande Bharat Mission 2002

  • कोरोनावायरस के कारण वैश्विक यात्रा पर प्रतिबंध होने के बाद विदेशो में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने हेतु 'वंदे भारत मिशन' चलाया गया था.
  • इस मिशन के अंतग्रत, कई चरणों में 30 अप्रैल, 2021 तक लगभग 60 लाख भारतीयों को वापस लाया गया था.


ऑपरेशन समुद्र सेतु अभियान 2020 | Operation Samundra Setu Mission 2020

  • यह अभियान भारत सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान भारतीय नागरिकों को विदेशों से घर वापस लाने के राष्ट्रीय प्रयास के हिस्से के रूप में एक नौसैनिक अभियान था.
  • इसके तहत 3,992 भारतीय नागरिकों को समुद्र के रास्ते उनकी मातृभूमि में सफलतापूर्वक वापस लाया गया था.
  • भारतीय नौसेना के जहाज़ जलाश्व (लैंडिंग प्लेटफॉर्म डॉक), ऐरावत, शार्दुल तथा मगर (लैंडिंग शिप टैंक) ने इस ऑपरेशन में भाग लिया, जो 55 दिनों तक चला और इसमें समुद्र द्वारा 23,000 किमी. से अधिक की यात्रा शामिल थी.


ब्रसेल्स से निकासी अभियान 2016 | Evacuation Operation from Brussels 2016

  • मार्च 2016 में बेल्जियम ज़ेवेंटेम में ब्रसेल्स हवाई अड्डे पर तथा मध्य ब्रुसेल्स में मालबीक मेट्रो स्टेशन पर एक आतंकवादी हमले की चपेट में आ गया था.
  • इसके तहत जेट एयरवेज की फ्लाइट से 28 क्रू मेंबर्स समेत कुल 242 भारतीयों को भारत लाया गया था.


ऑपरेशन राहत अभियान 2015 | Operation Rahat Mission 2015

  • वर्ष 2015 के यमन संकट के दौरान भारतीय सरकार द्वारा शुरू किये गए ऑपरेशन राहत  के अंतर्गत यमन से 41 देशों के 960 विदेशी नागरिकों के साथ 4640 से अधिक भारतीय नागरिकों को निकाला गया था.
  • यह अभियान वायु मार्ग और समुद्र मार्ग दोनों से संचालित किया गया था.


ऑपरेशन मैत्री अभियान 2015 | Operation Maitri Mission 2015

  • वर्ष 2015 में नेपाल में आए भूकंप में बचाव और राहत अभियान के लिए ऑपरेशन मैत्री का संचालन भारत सरकार और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किया गया था.
  • इस मिशन में भारतीय सशस्त्र बलों ने लगभग 5,188 लोगों को निकाला था, जबकि लगभग 785 विदेशी पर्यटकों को पारगमन वीज़ा प्रदान किया गया था.


ऑपरेशन सुरक्षित घर वापसी अभियान 2011 | Operation Surakshit Ghar Vaapasee Mission 2011

  • इसे भारत सरकार ने 26 फरवरी, 2011 को लीबियाई गृहयुद्ध में फँसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिये शुरू किया था.
  • इस ऑपरेशन के तहत लगभग 15,000 नागरिकों को बचाया गया था। इसमें भारतीय नौसेना और एयर इंडिया द्वारा वायु मार्ग और समुद्र मार्ग दोनों का उपयोग किया गया था.


ऑपरेशन सुकून अभियान 2006 | Operation Sukoon Mission 2006

  • जुलाई 2006 में जैसे ही इज़रायल और लेबनान में सैन्य संघर्ष में शुरू हुआ, भारत ने ऑपरेशन सुकून शुरू करके अपने वहाँ फँसे हुए नागरिकों को बचाया, जिसे अब 'बेरूत सीलिफ्ट' के नाम से जाना जाता है.
  • टास्क फोर्स ने 19 जुलाई और 1 अगस्त, 2006 के बीच कुछ नेपाली और श्रीलंकाई नागरिकों सहित लगभग 2,280 लोगों को सकुशल निकाला था.


कुवैत एयरलिफ्ट अभियान 1990 |  Kuwait Airlift Expedition Mission 1990

  • वर्ष 1990 में जब 700 टैंकों से लैस 1,00,000 इराकी सैनिकों ने कुवैत पर हमला किया था, तब शाही और अति विशिष्ट व्यक्ति सऊदी अरब भाग गए थे. परन्तु आम जनता जोखिमो से जूझ रहे थे.
  • कुवैत में लगभग 1,70,000 से अधिक भारतीय थे. भारत ने निकासी अभियान शुरू किया, जिसमें 1,70,000 से अधिक भारतीयों को एयरलिफ्ट किया गया और वापस भारत लाया गया.

(What is Operation Ganga Mission in Hindi | All other evacuation operations conducted by India in Hindi)

SRC: The Hindu


यह भी पढ़े 

ऑपरेशन गंगा मिशन क्या है ? | 'Operation Ganga' kya hai ? | What is Mission 'Operation Ganga' in Hindi?

Check out Sikas Gupta Latest Vlog on YouTube

Holi 2022: होली क्यों मनाई जाती है? होली के बारे में रोचक कहानियां

जानिए 'Make in India for the World' कैसे प्रभावित करेगा '1 Bharat Shreshtha Bharat' को?

Marathi Bhasha Gaurav Diwas 2022: क्यों मनाया जाता है 'मराठी भाषा गौरव दिवस'? जानें इसका इतिहास

Mahashivratri 2022 Puja Mantra: महाशिवरात्रि पर भगवान शंकर को इन मंत्रों से करें प्रसन्न, हर समस्या हो जाएगी खत्म, दूर होगा ग्रहों का दोष

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने