World Cancer Day 2023 in Hindi: क्या होता है कैंसर? आखिर 4 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता है विश्व कैंसर दिवस, क्या है World Cancer Day का कारण इतिहास महत्व और इस साल 2022 का थीम

What is World Cancer Day 2023 in Hindi:  क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड कैंसर डे, क्या है इस साल की थीम और महत्व | Why World Cancer Day is celebrated on 4 February only? What is its reason, history and significanse in hindi


दुनिया में सबसे ज्यादा जानलेवा बीमारियों में से एक कैंसर ऐसी बीमारी है, जो हर साल करीब 1 करोड़ लोगों की जान ले लेता है. कैंसर का नाम सुनते ही मरीज ही नहीं सभी के हाथ पैर फूल जाते हैं. विश्व में लगातार कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कैंसर के बीमारी के बढ़ते खतरे का प्रमुख कारण है लोगों में कैंसर के प्रति जागरुकता की कमी.  

जनता के बीच जागरुकता फैलाने के लिए कैंसर डे मनाया जाता है. प्रत्येक वर्ष अलग अलग थीम के मुताबिक कार्यक्रम होते हैं. पूरी दुनिया मे इस बीमारी को हराने के लिए और मरीजों को जागरुक करने के लिए 4 फरवरी को हर साल कैंसर डे मनाया जाता है. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से (UICC) यानि अंतर्राष्ट्रीय कैंसर कंट्रोल संघ 4 फरवरी को हर साल पूरी दुनिया में कैंसर डे मनाया जाता है. 

लोगो को कैंसर के बारे मे जागरूक करने के लिए वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता हैं. इस लेख में हम कैंसर दिवस से जुड़े सभी सवालों और उनके जवाबो को जानेंगे. जैसे की कैंसर दिवस क्या है और क्यों मनाया जाता है? आइये जानते है विश्व कैंसर दिवस के इतिहास के बारे में तथा इसके महत्व को. साथ ही इसके बारे मे कुछ खास तथा रोचक बाते बताते है, जो आप सभी को जानना बेहद जरूरी हैं.
Why World Cancer Day 2022 is celebrated in Hindi

क्यों मनाया जाता है विश्‍व कैंसर दिवस 2023 | Why World Cancer Day 2023 is celebrated in Hindi


लोगो को कैंसर के बारे मे जागरूक करने के लिए वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता हैं. यह दिवस इसलिए मनाया जाता है ताकि लोगों को कैंसर और इस स्थिति से जुड़े हानियों के बारे में जागरूक किया जा सके. दुनियाभर मे लोग हर साल आज ही के दिन यानी 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाते है. यहां तक कि यूनियन ऑफ इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) ने इस दिन को global uniting initiative के रूप में घोषित किया है. आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब यह है कि वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) वाले दिन सभी लोगों को एकजुट होकर इससे लड़ने का आग्रह किया जाता है.

पूरे विश्व में 4 फरवरी को World Cancer Day मनाया जाता है. लोगो को कैंसर के बारे मे जागरूक करने के लिए वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाया जाता हैं. हर साल इसको मनाने के लिए एक नयी थीम रखी जाती है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य है की कैंसर पीड़ितों को एक खुशहाल और आरामदायक प्रभाव डालने का अवसर भी प्रदान करना है.

कैंसर, सबसे गंभीर बीमारियों में से एक है. हर साल तमाम तरह के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है. जैसा की आपको मालूम होगा कि कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. कैंसर के नाम से ही लोगों में अलग सा डर देखने को मिलता है. कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से इस दिवस के मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने और इसके संकेतों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं ताकि लोग सही समय पर इसकी पहचान कर सकें.

विश्‍व कैंसर दिवस इतिहास 2023 | World Cancer Day 2023 History in Hindi


1933 में विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर कैंसर दिवस को मनाने की पहल की गई थी. पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था. तबसे अब तक हर साल कैंसर दिवस पर नई थीम जारी की जाती है जिसके तहत कैंसर को लेकर गलतफहमियां दूर करने और जनता को कैंसर के खतरों के बारे में जागरुक (Awareness About The Dangers Of Cancer ) करने के साथ साथ इसके लक्षणों और बचाव के बारे में जानकारी देने के लिए यह दिन मनाया जाता है. कई लोगों में गलतफहमी होती हैं, कि कैंसर छूने से भी फैलता है, जिसके कारण लोग कैंसर के रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि ये धारणा पूरी तरह गलत है. हमें इन मरीजों से भेदभाव करने की जगह उनका साथ देना चाहिए.

विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) की घोषणा 4 फरवरी, 2000 में की गई थी. World Cancer Conference के दौरान UNESCO के तत्कालीन General Director Koichiro Matsuura और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति Jacques Chirac ने कैंसर के खिलाफ Paris के Charter पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद से हर साल इस दिन को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है.

विश्‍व कैंसर दिवस 2023 महत्व और उद्देश्य | World Cancer Day 2023 Significance in Hindi


लोगों में जागरूकता बढ़ाने और इस बीमारी को लेकर लोगों के मन में जो भी भ्रम हो उसको दूर करना होता है. कैंसर अब दुनिया में मृत्यु दर का दूसरा सबसे प्रमुख कारण है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य कैंसर रोग-संबंधी बीमारी और मृत्यु दर को कम करना है. वर्ल्ड कैंसर डे मनाने का उद्देश्य है कि समाज में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना, लक्षण से लेकर इसके बचाव के बारे में जानकारी देना और लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जो भ्रम फैला हुआ है उसको दूर करना. जब लोग जागरूक हो जाएंगे तो बीमारी और साथ ही मृत्यु दर को भी कम करना बेहद आसान होगा. साथ ही इससे पीड़ित लोगों पर होने वाले अन्यायों को रोकना है. 

इस दिन दुनिया भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कैंसर दिवस थीम पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और साथ ही यह बीमारी सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस दिन जगह जगह कैंपेन किया जाता है, जिसमे कैंसर से जुड़े भ्रामक मिथ्या को बताया जाता है. कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी स्कूल कॉलेज सोसाइटी आदि में बताया जाता है. 

विश्‍व कैंसर दिवस 2022 थीम | World Cancer Day 2022 Theme in Hindi


प्रत्येक वर्ष विश्व कैंसर दिवस मनाने के लिए एक थीम निर्धारित की जाती है. इस बार की थीम क्लोज द केयर गैप (Close The Care गैप) है. World Cancer Day 2022 का थीम "Close The Care Gap" है. यह अभियान एक बहु-वर्षीय अभियान है, जो अधिक से अधिक मेल-मिलाव का वादा करता है. "Close The Care Gap" अभियान का द्वारा यह तय करने का प्रयास किया जा रहा है की इस रोग को पहचान कर इसका सही इलाज व देखभाल कैसे किया जा सकता है. इस साल 2022 में विश्व कैंसर दिवस को क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap ) थीम के साथ मनाया जा रहा है. इसी थीम के साथ यह दिन पूरे विश्‍व में मनाया जाएगा.

विश्व कैंसर दिवस के बारे में रोचक तथ्‍य | Interesting facts about World Cancer Day in Hindi?


  • वर्ष 1933 में इस दिन को मनाने की शुरुआत हुई थी.
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.
  • हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाते है. 
  • यूनियन ऑफ इंटरनेशनल कैंसर कंट्रोल (यूआईसीसी) ने इस दिन को global uniting initiative के रूप में घोषित किया है.
  • विश्व में लगातार कैंसर के मामले बढ़ते जा रहे हैं. कैंसर अब दुनिया में मृत्यु दर का दूसरा सबसे प्रमुख कारण है. 
  • वर्ल्ड कैंसर डे मनाने का उद्देश्य कैंसर रोग-संबंधी बीमारी और मृत्यु दर को कम करना है. समाज में कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाना और लोगों के बीच इस बीमारी को लेकर जो भ्रम फैला हुआ है उसको दूर करना है.
  • कैंसर छूने से नहीं फैलता है, जिसके कारण लोग कैंसर के रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. हमें इन मरीजों से भेदभाव करने की जगह उनका साथ देना चाहिए. जिससे उनका मनोबल बना रहे.
  • हर साल थीम के मुताबिक कार्यक्रम होते हैं. इस बार 2022 में क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap) थीम पर मनाया जाएगा विश्‍व कैंसर दिवस.

कैंसर क्या होती है? | What is Cancer in Hindi?


कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसमें शरीर के अंदर बड़ी संख्या में असामान्य सेल्स बनने लगते है. सही समय पर इसका इलाज न करने पर ये सेल्स लगातार बढ़ते रहते हैं और इम्बैलेंस तरीके से शरीर मे विभाजित होते रहते हैं. ये कैंसर Cells शरीर के स्वस्थ Cells और टिश्यूज को भी नष्ट कर देता हैं.

सामान्यतौर पर स्वस्थ शरीर के सेल्स नियंत्रित तरीके से बढ़ते हैं और विभाजित होते हैं, ताकि इसका विकास हो सके. इसमें जब सामान्य सेल्स को नुकसान पहुंचता है या फिर ये पुरानी हो जाती हैं, तो वे मर जाती हैं और उनकी जगह स्वस्थ कोशिकाएं (Cells) ले लेती हैं. 

कैंसर की स्थिति में ये असामान्य कोशिकाएं (Bad Cells) असामान्य तरीके से बढ़ती रहती हैं और जब उन्हें रुकना चाहिए तो कई गुना बढ़ जाती हैं. दूसरे शब्दों में कहें, तो कैंसर कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं वाले नियमों का पालन नहीं करती हैं. 

कैंसर के प्रकार क्या है? | What is the type of cancer in Hindi?


विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक हर 10 में एक भारतीय को कैंसर होने की आशंका बनी रहती है और 2025 तक तो देश के 16 लाख लोग कैंसर का शिकार हो सकते हैं. जिसमें, सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर के मरीज होंगे. इस खतरनाक बीमारी में लगभग 100 से ज्‍यादा प्रकार होते हैं. इनमें सबसे आम स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, कोलोरेक्टल कैंसर, ब्लैडर कैंसर, मेलानोमा, लिम्फोमा, किडनी कैंसर हैं. महिलाओं में सबसे ज्‍यादा स्तन, कोलोरेक्टल, फेफड़े, सर्वाइकल, और थायराइड कैंसर होता है, वहीं, पुरुषों में फेफड़े, प्रोस्टेट, कोलोरेक्टल, पेट और लिवर का कैंसर सबसे ज्यादा पाया जाता है.

  • ब्लड कैंसर
  • स्किन कैंसर
  • ब्रेस्ट कैंसर
  • सर्वाइकल कैंसर
  • ब्रेन कैंसर
  • बोन कैंसर
  • प्रोस्टेट कैंसर
  • लंग कैंसर
  • पैनक्रियाटिक कैंसर

कैंसर के संभावित कारण क्या है? | What are the possible causes of cancer in Hindi?


कैंसर होने के कई कारण होते हैं. हालांकि इनमें सबसे आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं.

  • कैंसर के आम कारणों में धूम्रपान करना
  • तम्बाकू का सेवन करना
  • फिजिकल एक्टिविटी की कमी
  • गलत डाइट
  • एक्स-रे से निकली हानिकारक किरणों का ज्यादा एक्सपोजर
  • सूरज से निकलने वाली यूवी रेज़
  • शारीरिक इंफेक्शन
  • फैमिली के जीन पर भी निर्धारित करता है

Why World Cancer Day 2022 is celebrated in Hindi

कैंसर के संभावित लक्षण क्या हो सकते हैं? | What are the possible symptoms of cancer in Hindi?


  • शरीर के किसी भी हिस्से में लंबे समय तक दर्द का बने रहना.
  • लंबे समय से खांसी का होना
  • पेशाब से जुड़ी दिक्कत
  • महिलाओं को मेनोपॉज के बाद जांच कराते रहना चाहिए.
  • बिना किसी कारण के वजन कम होना भी एक लक्षण है.
  • स्किन में बदलाव आना 
  • निगलने में दिक्कत होना 
  • सीने में जलन होना 
  • मुंह में बदलाव आना 
  • टेस्टिकल्स में बदलाव आना 
  • छाती में बदलाव होना आदि

कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है, कष्टदायी कीमोथैरेपी, सर्जरी की कल्पना से ही लोग डर जाते हैं. दुनिया भर में सबसे ज्यादा मौतें कैंसर की वजह से होती हैं. परन्तु कैंसर का इलाज भी आज के युग में संभव है. सही समय पर इलाज किया जाए तो कैंसर भी ठीक हो जाती है. ज्यादातर लोग इसके शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं जिसकी वजह से ये बीमारी और गंभीर हो जाती है. इसके लिए कैंसर के लक्षणों की पहचान जरूरी है.

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कैंसर निश्चित ही काफी घातक बीमारी है, पर अगर इसके बारे में लोगों को सही जानकारी हो तो स्थिति का समय से निदान किया जा सकता है. कैंसर की समय से पहचान हो जाने पर इलाज और इसके कारण होने वाली गंभीरता और मौत के खतरे को कम किया जा सकता है.

कैंसर से संबंधित प्रमुख बाधाएं क्या है? | What are the major barriers related to cancer in Hindi?


  • अल्पसंख्यक आबादी के लिए बाधाएं
  • ग्रामीण और शहरी विभाजन
  • उम्र के कारण भेदभाव
  • लिंग मानदंड
  • ट्रांसफोबिया, होमोफोबिया और संबंधित भेदभाव

कैंसर को लेकर समाज में फैली मिथ और गलत जानकारियां | Myths and wrong information spread in the society regarding cancer in Hindi


अन्य बीमारियों की ही तरह ही समाज में कैंसर को लेकर भी तमाम तरह के मिथ और अफवाह फैले हुए है. इसमें से कई मिथ को तो आप भी अब तक सच मानते आ रहे होंगे. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक इस तरह के अफवाह, लोगों को भ्रमित कर सकते हैं, जिसके कारण कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. आइए जानते है कैंसर से जुडी कुछ मिथ-अफवाहों के बारे में.

  • कैंसर को मतलब मौत निश्चित है.
  • कैंसर संक्रामक है, यह रोगी से दूसरों को भी हो सकता है.
  • बाल झड़ रहे हैं तो यह कैंसर का संकेत हो सकता है.
  • माइक्रोवेव में गर्म, खाना खाने से कैंसर होता है.

कई लोगों में गलतफहमी होती हैं, कि कैंसर छूने से भी फैलता है, जिसके कारण लोग कैंसर के रोगियों से अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, बल्कि ये धारणा पूरी तरह गलत है. हमें इन मरीजों से भेदभाव करने की जगह उनका साथ देना चाहिए. जिससे उन्हें इस खतरनाक बीमारी से लड़ने में मनोबल और ताकत मिलती है.

कैंसर को हराएं और सबको जगाएं इन बेहतरीन कोट्स व मैसेजेस के साथ | World Cancer Day 2023 Inspiration Motivational Quotes Status in Hindi 


समाज को सुन्दर स्वस्थ बनाना है,
कैंसर को भगाना है...

मौत का दूसरा नाम कैंसर हैं,
इसे नज़र-अंदाज़ ना करे...

सिगरेट का धुँआ तुझे राख कर रहा है,
छोड़ इसे क्यों जिन्दगी को ख़ाक कर रहा है...

कैंसर को हराना है, हारना नहीं
सभी को समझाना है घबराना नहीं...

बीमारी नहीं महामारी है,
कैंसर दुनिया पर भारी है...

कैंसर का भी इलाज होता है,
पर शक का इलाज कोई नहीं होता है...

तम्बाकू से नाता तोड़ो,
स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो...

अब गुटखा नहीं है खाना,
बस कैंसर को है दूर भगाना...

समय पर कराएं इस बीमारी का इलाज़,
नहीं तो कोई नहीं सुनेगा आवाज...

हौसला रखो तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,
वर्ना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है...

कैंसर को इन्‍वाइट मत दीजिए,
गुटखा, तम्बाकू का सेवन बंद कीजिए...

कैंसर और विश्व कैंसर दिवस से जुड़े सवाल और उनके जवाब | Frequently asked questions about World Cancer Day in Hindi


पहला कैंसर दिवस कब मनाया गया था? | When was the first Cancer Day celebrated in Hindi?
वर्ष 1933 में
विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.

वर्ष 2022 में वर्ल्ड कैंसर थीम क्या है? | What is the World Cancer Theme for the year 2022 in Hindi?
क्लोज द केयर गैप - Closure the care gap
इस वर्ष यानी वर्ष 2022 में क्लोज द केयर गैप थीम पर मनाया जाएगा विश्‍व कैंसर दिवस.

पहला कैंसर दिवस कहाँ मनाया गया था? | Where was the first Cancer Day celebrated in Hindi?
जिनेवा, स्विट्जरलैंड में 
विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था.

कैंसर दिवस किस तारिक को मनाया जाता? | Cancer day is celebrated on which date in Hindi?
4 February
प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे (World Cancer Day) मनाते है. 

कैंसर कितने प्रकार के होते है? | Types of Cancer in Hindi
ब्लड कैंसर, स्किन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, ब्रेन कैंसर, बोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, लंग कैंसर, पैनक्रियाटिक कैंसर

क्या कैंसर से लड़ने में टमाटर मददगार है? | Is Tomato Helpful in Fighting Cancer in Hindi?
 टमाटर हर घर में हर दिन इस्तेमाल होने वाली सब्जी में से एक है. टमाटर में लाइकोपीन पाया जाता है. इतना ही नहीं इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो कैंसर के खतरे से लडने में मदद कर सकते हैं. 

क्या कैंसर से लड़ने में ग्रीन टी मददगार है? | Is Green Tea Helpful in Fighting Cancer in Hindi?
ग्रीन टी को सेवन सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है. ग्रीन टी में ईजीसीजी नामक एक एंटीऑक्सिडेंट होता है, जो मुक्त कणों से लड़ने और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है. 

SRC: Google

यह भी पढ़े





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने