World Largest Statue: जानिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े टॉप रोचक तथ्य | Statue Of Unity India Information In Hindi – Gujarat

Statue of Unity: जानिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े रोचक तथा महत्वपूर्ण जानकारी | Interesting information about Statue of Unity in Hindi

सरदार वल्लभभाई पटेल ( Sardar Vallabhbhai Patel ) सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि यह देश भक्ति का प्रतिक बन चूका है. आज हम उन्ही सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा के बारे में, जो की गुजरात के केवडिया इलाके में स्थित है, जिसे स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) भी कहा जाता है. अगर आप भी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के बारे में रोचक जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े.

सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को किया हैं. इसी दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती होती है. स्टेचू ऑफ़ यूनिटी (Statue of Unity) भारत के गुजरात केवडिया में स्थित है. बता दें कि यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. यह स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बनाई गई है. इस सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा की बहुत सारी खासियत है जो बहुत रोचक है और आपको इसके बारे में पता होनी चाहिए.
 
आज हम इस लेख के माध्यम से भारत के महान व्यक्तित्व सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेच्यू के बारे में जानकारी पढ़ेंगे. इस लेख में सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी से जुड़े टॉप तथ्य रोचक जानकारी को देखेंगे. अगर आप भी सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा के बारे में जानकारी पाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढिये.
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity' Rochak Jankaari
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'
Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity'

सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टेचू ऑफ़ यूनिटी' | Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity'


सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' (Statue of Unity) का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर 2018 को किया गया हैं. जबकि इस 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की आधारशिला 31 अक्टूबर, 2013 को पटेल की 138वीं वर्षगांठ के टाइम रखी गई थी. इसी दिन सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती होती है. स्टेचू ऑफ़ यूनिटी (Statue of Unity) भारत के गुजरात केवडिया में स्थित है. बता दें कि यह मूर्ति दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. यह स्टेचू ऑफ़ यूनिटी सरदार वल्लभभाई पटेल की याद में बनाई गई है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की डिजाइन में इस बात का भी खास ध्यान रखा गया कि सरदार पटेल के हावभाव उसमें हू-ब-हू नजर आएं. इसके लिए सरदार पटेल की 2000 से ज्यादा फोटो पर रिसर्च की गई थी. इस सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा की बहुत सारी खासियत है जो बहुत रोचक है और आपको इसके बारे में पता होनी चाहिए. आइये जानते है स्टैचू ऑफ यूनिटी ( Statue of Unity ) से जुड़े रोचक तथ्य.


स्टैचू ऑफ यूनिटी से जुड़े रोचक जानकारी | Statue of Unity se jude rochak jankari | Interesting information about Statue of Unity in Hindi


  • 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' न केवल भारत की बल्कि विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा है.
  • 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' भारत के ताजमहल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए, सबसे ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित किया. 
  • सरदार सरोवर डैम के किनारे स्थापित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई 182 मीटर है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क के 93 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई 182 मीटर है, यानी 597 फीट. जबकि स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी की लंबाई 93 मीटर है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई इतनी है की इसे 7 किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकता है. 
  • सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का कुल वजन 1700 टन है. इसके पैर की हाइट 80 फीट है. हाथ की ऊंचाई 70 फीट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है.
  • 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' मूर्ति में दो लिफ्ट भी लगी है, जिनके माध्यम से आप सरदार पटेल की सीने में बने एक बड़े हॉल तक पहुंच सकते है, और वहां से आप सरदार सरोवर बांध का नजारा देख सकेंगे और खूबसूरत वादियों का मजा ले सकेंगे. इस हॉल के अंदर एक साथ 200 लोग रह सकते है. इसमें लेजर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है, जिससे की रात की रौनल अलग ही होगी.
  • 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के निर्माण में लगभग 2332 करोड रुपए का खर्च हुआ. पूरी परियोजना के निर्माण में तक़रीबन 3000 करोड रुपए का खर्च हुआ है.
  • 200 इंजीनियर और 2500 मजदूर साथ सरदार पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनाने में करीबन 44 महीनों के समय में विशालकाय प्रतिमा का निर्माण पूरा हुआ.
  • 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' हवा, जल, भूकंप जैसी भयंकर प्राकृतिक आपदाओं से लड़ने में सक्षम है. 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' प्रतिमा 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली हवा में भी स्थिर रह सकता है. यह 6.5 तीव्रता तक के भूकंप को भी सह सकता है. 
  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस मूर्ति में 4 धातुओं का उपयोग किया गया है, जिसमें बरसों तक जंग नहीं लगेगी. स्टैच्यू में 85 फीसदी तांबा का इस्तेमाल किया गया है. इस प्रोजेक्ट में एक लाख 70 हजार क्यूबिक मीटर कॉन्क्रीट लगा है. साथ ही दो हजार मीट्रिक टन ब्रॉन्ज लगाया गया है.
  • सरदार पटेल की प्रतिमा के निर्माण कार्य में भारतवर्ष के 500000 किसानो ने उनके पुराने औजारों को सरदार पटेल की प्रतिमा के निर्माण में दे दिए. इसके लिए देशव्यापी अभियान चलाया गया था.
  • 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' परियोजना द्वारा प्रत्येक वर्ष स्थानीय लोगों के लिए 15,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार पैदा होगा. 
  • 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' प्रोजेक्ट का दैनिक संचालन और रखरखाव लार्सन एंड टुब्रो कंपनी द्वारा किया जाता है, इसके लिए कंपनी के पास 25 साल का अनुबंध है.
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity' Rochak Jankaari
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'
Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity'

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास अन्य पर्यटन स्थल | 'Statue Of Unity' ke paas any paryatan sthal | Other tourist places near 'Statue Of Unity' in Hindi


  • सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई है. मूर्ति तक पहुंचने के लिए पर्यटकों के लिए पुल और बोट की व्यवस्था की जाएगी. 
  • 5 कि.मी तक बोर्ड राइडिंग की सुविधा है. साथ ही बाद में यहाँ पर्यटकों के लिए सी प्लेन की शुरुआत की गयी है. आप सी-प्लेन की सवारी कर सकते हैं और केवड़िया के नए पर्यटन उपक्रमों को भी देख सकते हैं.
  • 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' मूर्ति के 3 किलोमीटर की दूरी पर एक टेंट सिटी भी बनाई गई है. जो 52 कमरों का श्रेष्ठ भारत भवन 3 स्टार होटल है. जो आने वाले पर्यटकों के लिए बनवाये गए है.
  • प्रतिमा के नजदीकी एक पब्लिक प्लाजा भी है, जिसमे पर्यटकों को खाना, पीना, गिफ्ट और कई तरह वस्तुए उपलब्ध है. 
  • 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' स्टैच्यू के नीचे एक म्यूजियम भी तैयार किया गया है, जहां पर सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति से जुड़ी कई चीजें रखी गई है.
  • इस प्रतिमा के साथ-साथ 250 एकड़ में एक वैली ऑफ फ्लॉवर भी बनाया गया है. इसमें 100 से ज्यादा तरह तरह के फूलों के पौधे लगाए गए हैं.
  • प्रतिमा के पैरों को बनाने वाले कंक्रीट टावरों में प्रत्येक में दो लिफ्ट लगाए गए हैं जो एक बार में 26 लोगों को एक साथ 30 सेकंड में व्यइंग गैलरी में ले जा सकता है.
  • 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के परिसर में कॉम्प्लेक्स में एक अलग सेल्फी जोन है.
  • 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' प्रतिमा परियोजना में 20,000 वर्ग मीटर का क्षेत्र शामिल है, और यह करीबन 12 वर्ग किमी कृत्रिम झील से घिरा हुवा है. यह स्थान गुजरात के केवडिया शहर के नजदीकी सापुतारा और विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य में स्थित है.
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity' Rochak Jankaari
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'
Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity'

सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेचू 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' टिकट बुकिंग | Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity' Ticket Booking


स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी के लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से टिकिट बुक कर सकते है. 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' प्रवेश करने में 60 रु से लेकर 350 रु तक है. इसमें 3 सालो के बच्चो के लिए प्रवेश निशुल्क है. पर्यटक इस प्रतिमा को देखने के लिए हफ्ते के कोई भी दिन सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक टिकट बुक करा सकते है.

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की देखरेख करने के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता ट्रस्ट की स्थापना की गई है. पर्यटक इसकी वेबसाइट https://statueofunity.in/ से टिकट बुक कर सकते हैं. ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि, लोग http://sardarpatelstatue.in/book-now-2/ पर जाकर टिकट प्राप्त कर सकते हैं. पर्यटक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की टिकट https://www.soutickets.in/ वेबसाइट से भी टिकट बुक सकते हैं. 

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' मैप लोकेशन | Statue of Unity Map Location


Statue of Unity 1800 233 6600 https://maps.app.goo.gl/TZ9Y7JSjK6Yruvfs5



'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' कैसे पहुंचे | 'Statue of Unity' Kaise Pahuche? | How to reach 'Statue of Unity' in Hindi


सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' गुजरात के नर्मदा जिले के केवडिया शहर में स्थित है. 

यह विशाल प्रतिमा वडोदरा से लगभग 90 किलोमीटर तथा अहमदाबाद से करीब 200 किमी दूरी पर स्थित है. आप वहां से सड़क मार्ग से दो घंटे की यात्रा करने के बाद
आप 'स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी' तक पहुँच सकते है.

यदि आप मुंबई से आना चाहते हैं तो आपको राष्ट्रीय राजमार्ग 48 और राज्य राजमार्ग-64 के जरिए 420 किमी लंबी सड़क यात्रा कर यहां पहुंच सकते हैं. इसके अलावा आप राज्य राजमार्ग 11 और 63 के जरिए भी इस स्थान पर पहुंच सकते हैं. यदि आप किसी किसी दूसरे राज्य अथवा शहर से 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' देखने जा रहे हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको अहमदाबाद या वडोदरा जाना होगा. यहाँ से आसानी से आप केवडिया तक पहुंच सकते हैं.

सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' से जुड़े तमाम सवाल | Frequently asked questions about Sardar Vallabhbhai Patel statue 'Statue of Unity' in Hindi


स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्या है? | What is Statue of Unity in Hindi?
स्टेच्यू ऑफ़ यूनिटी भारतके महान पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की याद निर्मित उनकी प्रतिमा है.

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' किसकी व्यक्ति की मूर्ति है? | Whose person is the 'Statue of Unity' a statue in Hindi?
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' मूर्ति भारत के प्रथम उप प्रधानमन्त्री तथा प्रथम गृहमन्त्री वल्लभभाई पटेल को समर्पित एक स्मारक है, जो भारतीय राज्य गुजरात के केवडिया में स्थित है.

सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' कहाँ स्थित है? | Where is the statue of Sardar Vallabhbhai Patel 'Statue of Unity' located in Hindi?
देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 182 मीटर ऊंची यह मूर्ति गुजरात के नर्मदा जिले में केवड़िया में सरदार सरोवर बांध के करीब स्थापित की गई है. इसका उद्धाटन 31 अक्टूबर 2018 को किया गया था. सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी कहते है. इसके बाद से यह देश में पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनकर उभरी है.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की शुरुआत किसने की थी और कब की थी? | Who started the statue of Sardar Vallabhbhai Patel 'Statue of Unity' and when in Hindi?
'स्टैचू ऑफ यूनिटी' की आधारशिला 31 अक्टूबर, 2013 को पटेल की 138वीं वर्षगांठ के टाइम रखी गई थी. जब पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इसका उद्धाटन 31 अक्टूबर 2018 को किया गया, जब नरेंद्र मोदी भारतवर्ष के प्रधानमंत्री है.

स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन कब हुआ था? | When was the Statue of Unity inaugurated in Hindi?
स्टैचू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन उद्धाटन 31 अक्टूबर 2018 को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.

स्टैचू ऑफ यूनिटी की मूर्ति कितने फिट की है? इसकी ऊंचाई कितनी है? | How tall is the statue of Unity? What is its height of statue of Unity in Hindi?
गुजरात के केवडिया में सरदार सरोवर डैम पर स्थापित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई 182 मीटर है, जो अमेरिका के न्यूयॉर्क के 93 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई 182 मीटर है, यानी 597 फीट. जबकि स्‍टैच्‍यू ऑफ लिबर्टी की लंबाई 93 मीटर है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की ऊंचाई इतनी है की इसे 7 किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकता है.

स्टैचू ऑफ यूनिटी किस नदी के किनारे बनी है? | On which river bank is the Statue of Unity built in Hindi?
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर बनाई गई है, और इसकी लंबाई इतनी ज्यादा है कि इसे 7 किलोमीटर की दूरी से भी देखा जा सकता है.

स्टैचू ऑफ यूनिटी का कुल वजन कितना है? | What is the total weight of Statue of Unity in Hindi?
सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' का कुल वजन 1700 टन है. इसके पैर की हाइट 80 फीट है. हाथ की ऊंचाई 70 फीट, कंधे की ऊंचाई 140 फिट और चेहरे की ऊंचाई 70 फिट है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' की कुल ऊंचाई 182 मीटर है, यानी 597 फीट. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' अमेरिका के न्यूयॉर्क के 93 मीटर ऊंची 'स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी' से दोगुनी है.

भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है? | Which is the tallest statue in India in Hindi?
गुजरात के केवडिया में स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में सबसे ऊंची और बड़ी मूर्ति है. इस मूर्ति को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के नाम से जाना जाता हैं. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' मूर्ति की ऊंचाई की 182 मीटर है.

भारत की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है? | Which is the second tallest statue in India in Hindi?
भारत की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति राम भक्त हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा है, जिन्हें वीर अभया अंजनेया स्वामी के नाम से जाना जाता है. यह मूर्ति आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में स्थित है, जिसकी ऊंचाई 135 फुट है. इस मूर्ति की स्थापना 22 जून 2003 में की गई थी.

सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी कितने में बनी है? | What is the cost of making Sardar Vallabhbhai Patel Statue 'Statue of Unity' in Hindi?
200 इंजीनियर और 2500 मजदूर साथ सरदार पटेल की मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाने में 2989 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. 

स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को बनाने में कितनी धातुओं का प्रयोग किया गया है? | How many metals were used to make the Statue of Unity in Hindi?
'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' विशाल प्रतिमा की ऊंचाई 182 मीटर है. मूर्ति को बनाने में करीब 44 महीनों का वक्त लगा है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस मूर्ति को बनाने में 4 धातुओं का उपयोग किया गया है, जिसमें बरसों तक जंग नहीं लगेगी. स्टैच्यू में 85 फीसदी तांबे का इस्तेमाल किया गया है.

स्टैचू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) का निर्माण करने वाली कंपनी कौन सी है? | Which company constructed the Statue of Unity in Hindi?
सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो कंपनी द्वारा किया गया है.

'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के निर्माण में कितना समय लगा है? | How long did it take to build the 'Statue of Unity' in Hindi?
'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' रिकॉर्ड 33 महीनों में तैयार की गई. जबकि चीन के स्प्रिंग टेंपल में बुद्ध की प्रतिमा के निर्माण में 11 साल लगे थे. इस सरदार पटेल के इस प्रतिमा ने बुद्ध की प्रतिमा का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी किस पर्वत श्रृंखला के बिच स्थित है? | Between which mountain range is the Statue of Unity located in Hindi?
भारत के महान सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा नर्मदा बांध के किनारे बनाया गया है. यह स्थान गुजरात के केवडिया शहर के नजदीकी सापुतारा और विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य में स्थित है.
Courtesy: Larsen & Tourbo

 


यह भी पढ़े





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने