Kanpur Metro Rail Project: जानिए रिकॉर्ड गति से बनी कानपुर मेट्रो रेल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी | Kanpur Metro Rail Project full information in Hindi

Kanpur Metro Rail Project: जानिए कानपुर मेट्रो रेल परियोजना से जुडी रोचक तथ्यों को | Interesting information about Kanpur Metro Rail Project in Hindi


कानपुर मेट्रो का उद्घाटन 28 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया तथा यहाँ अगले ही दिन यानी 29 दिसंबर 2021 से से लोग मेट्रो ट्रेन (Kanpur Metro Train) में सफर करने लगेंगे. यह यूपी, खासकर कानपुर की जनता के लिए केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से नए साल का तोहफा होगा. इस कानपुर मेट्रो रेल की कुल लम्बाई 32 किलोमीटर है. परन्तु अभी सिर्फ 9 किलोमीटर ही जनता के लिए समर्पित किया गया है. आइये जानते है कानपुर मेट्रो रेल परियोजना से जुडी महत्वपूर्ण तथा रोचक जानकारियों को...

Interesting information about Kanpur Metro Rail Project in Hindi
कानपुर मेट्रो | Kanpur Metro


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना उद्घाटन | Kanpur Metro Rail Project Inauguration

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बाद कानपुर को मेट्रो (Kanpur Metro) की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 28 दिसंबर 2021 को कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने मेट्रो में बैठकर सफर भी किया. कानपुर मेट्रो अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस है. यह मेट्रो अभी के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से मोती झील तक रफ्तार भरेंगी. 


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना शिलान्यास | Kanpur Metro Rail Project foundation stone laying

कानपुर मेट्रो की शुरुआत 15 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गई थी. तथा यह दो साल से भी कम समय में प्राथमिक कॉरीडोर तैयार होने पर बीते 10 नवंबर को मुख्यमंत्री ने कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन का शुभारंभ किया था. यह कानपुर मेट्रो रेल परियोजना रिकॉर्ड स्तर पर निर्माण हुई है. इसे 2 वर्ष के भीतर ही बनाया गया है. 


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना पर एक दृष्टि | Kanpur Metro Rail Project at a glance

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project) में दो कारिडोर शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 32.5 किमी है. पहला कारिडोर आइआइटी कानपुर से नौबस्ता 23.8 किमी लंबा है, जबकि दूसरा कारिडोर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा 8.6 किमी लंबा है. कानपुर मेट्रो के पहले सेक्शन में 9 किलोमीटर लंबे रूट पर मेट्रो चलेगी. पहले चरण में IIT, कानपुर से मोतीझील तक 9 स्टेशनों के बीच मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी. कानपुर आईआईटी (Kanpur IIT) से मोतीझील तक 09 किलोमीटर के सफर में 09 स्टेशन हैं. शुरुआत में 6 जोड़ी मेट्रो ट्रेनें कानपुर में इस रूट पर रफ्तार भरेंगी. शुरुआत में हर स्टेशन पर 10 मिनट के अंतराल में ट्रेनें मिलेंगी. हालांकि, इसके बाद जैसे-जैसे मेट्रो ट्रेनों की संख्या बढ़ती जाएगी वैसे ही इसका ये समय कम होता जाएगा.


कानपुर मेट्रो तीन डिब्बों के साथ आइआइटी कानपुर (IIT Kanpur) से मोतीझील तक प्राथमिकता खंड पर चलेगी. जनता के लिए यात्री सेवाएं 29 दिसंबर, 2021 से खोली जाएंगी. दैनिक मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी. शुरुआत में क्यूआर कोड से टिकट की सुविधा होगी, इसके बाद लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड भी शुरू की जाएगी. आने वाले दिनों में GoSmart कार्ड से यात्रा पर 10 फीसद की छूट प्रदान की जाएगी.


मेट्रो की ट्रेनों में 'रीजेनरेटिव ब्रेकिंग' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे 35 फीसद ऊर्जा बचत होगी और उर्जा का उत्पादन भी करेंगी. स्टेशनों और डिपो पर लिफ्ट भी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ऊर्जा बचत करेगी. मेट्रो डिपो और स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की भी योजना है.


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल और मेट्रो रेल सुरक्षा एवं संरक्षा की जांच में खरी उतरी है. आइआइटी से मोतीझील तक प्राथमिक कॉरिडोर के सभी नौ स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आइजीबीसी) द्वारा प्लेटिनम रेटिंग दी है. प्राथमिक कॉरीडोर को पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से ग्रीन बिल्डिंग कोड के तहत विकसित किया गया है. इसे पर्यावरण प्रबंधन के लिए ISO-14001प्रमाणन और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ISO-45001 प्रमाणन दिया गया है. 

Interesting information about Kanpur Metro Rail Project in Hindi


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना मुख्य बिंदु 


  • यह कानपुर मेट्रो रेल परियोजना रिकॉर्ड स्तर पर निर्माण हुई है. इसे 2 वर्ष के भीतर ही बनाया गया है. 
  • कानपुर मेट्रो का उद्घाटन 28 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया. 
  • 15 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का आधारशीला रखी गई थी.
  • यह मेट्रो अभी के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर से मोती झील तक रफ्तार भरेंगी. 
  • कानपुर मेट्रो रेल कुल 2 चरण/ फेज में बनाया जा रहा है. 
  • कानपुर मेट्रो रेल की कुल लम्बाई 32 किलोमीटर है. 
  • कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में कुल अनुमानित खर्च 11,076 करोड़ है.


कानपुर मेट्रो रेल परियोजना से जुड़े सवाल और उनके जवाब | Frequently asked questions about Kanpur Metro Rail Project


कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य कब शुरू हुआ था?

15 नवंबर 2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का आधारशीला रखी गई थी.


कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण कब हुआ था?

28 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का लोकार्पण हुआ था.


कानपुर मेट्रो रेल का उद्घाटन कब हुआ था?

28 दिसंबर 2021 को कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ था.


कानपुर मेट्रो रेल कितने चरण/ फेज में बन रहा है? 

कानपुर मेट्रो रेल कुल 2 चरण/ फेज में बनाया जा रहा है.


कानपुर मेट्रो रेल की कुल लंबाई कितनी है?

कानपुर मेट्रो रेल की कुल लम्बाई 32 किलोमीटर है.


कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का बनाने में कुल खर्च कितना है?

कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट निर्माण कार्य में कुल अनुमानित खर्च 11,076 करोड़ है.


SRC: YouTube/Narendra Modi


यह भी पढ़े 

Look at Spider Man: No Way Home Vlog (https://youtu.be/63C1KkjKpZQ)


World Largest Statue: जानिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से जुड़े टॉप रोचक तथ्य 

Ganga Expressway: जाने मेरठ और प्रयागराज के बीच गंगा एक्सप्रेसवे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

Saryu Canal: जाने ४३ वर्षो में 10 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना के बारे में

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने