Diwali 2021: जानिए आखिर क्यों मनाई जाती है दीपावली? क्या है इसका कारण | Why Dewali is celebrated in Hindi?
भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है. भारत में कई प्रकार के त्योहार के त्यौहार मनाये जाते है. यहाँ सभी धर्मो के त्यौहार बड़े ही धूम धाम से मनाये जाते है. भारत में कई परमपराओं के लोग निवास करते है. पररम्परिक तथा धार्मिक त्योहारों के आलावा यहाँ कई प्रकार के ऐतिहासिक, राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय त्यौहार मनाये जाते है, और इसी कारण वर्ष भर कही न कही, कोई न कोई त्यौहार आते रहते हैं.
दिवाली भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली का त्यौहार ना ही भारत में बल्कि विश्व के अन्य देशों में भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली को रोशनी का त्यौहार भी कहा जाता है. दिवाली के दिन ही लक्ष्मी पूजन किया जाता है. दिवाली त्यौहार का कई प्रकार से महत्वपूर्ण है. लोगो को खासकर बच्चो को दिवाली का बेसब्री से इंतज़ार रहता है. इस त्यौहार की तयारी कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती है.
हम दिवाली को इतने उल्लास और उत्सुकतापूर्वक मनाते है.
लेकिन अभी भी कई लोगो को दिवाली मनाने के पीछे के कारण को नहीं पता. इस लेख में अभी दिवाली और इसके इतिहास के बारे में जानेंगे और देखेंगे की आखिर दिवाली मनाया क्यों जाता है. दिवाली के इतिहास तथा परमपराओं के बारे में भी जानेंगे.
Know why Diwali is celebrated in Hindi? |
दिवाली ( दीपावली ) की हार्दिक शुभकामनाये | Happy Diwali
भारत में अनेक त्यौहार मनाये जाते है, जिसमे दिवाली एक महत्वपूर्ण पर्व है. दिवाली भारत के बड़े त्योहारों में से एक है. दिवाली न सिर्फ भारत में अपितु विश्व के दूसरे देशों में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली को रोशनी का त्यौहार, दीप पर्व अर्थात दीपों का त्योहार, खुशियों का त्यौहार कहा जाता है. दिवाली के दिन ही धन कि देवी माता लक्ष्मी और गौरी पुत्र भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं.
दिवाली या दीपावली दोनों एक ही पर्व के दो नाम है. देश के कुछ जगह इसे दिवाली तो कही दीपावली कहा जाता है. दिवाली का त्योहार हर वर्ष कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर या नवंबर का महीना. दिवाली का सबको बेसब्री से इंतजार रहता है, खासकर बच्चो और विद्यार्थीओ को. दिवाली का त्यौहार भारतवर्ष के लगभग सभी धर्मो में मनाया जाता है, खासकर हिंदू, सिख, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों में. दिवाली खुशियों का पर्व है. लोग नए कपडे पहनते है, घर को सजाते है, मिटटी के बने दिया जलाये जाते है, राँबिरंगे लाइट जलाते है, घर में पूजा की जाती है, बच्चे आतिशबाजी करते हैं.
दिवाली कब मनाई जाती है? | When is Diwali celebrated in Hindi?
पुराणों के अनुसार जब प्रभु श्रीराम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण संग चौदह वर्ष का वनवास पूरा करके अपने घर अयोध्या लौटे थे, तब उनके आने के खुशी में सभी अयोध्या वासियों ने दीप जलाकर उनका स्वागत किया था. तब से ही दिवाली त्यौहार मानाने की परंपरा चली आ रही है. जब भगवन अयोध्या आये थे, वह दिन कार्तिक माह की अमावस्या का दिन था. अतः हर वर्ष दिवाली का त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या के दिन मनाया जाता है, अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्टूबर या नवंबर के महीने में.
दिवाली क्यों मनाया जाता है? |Why is Diwali celebrated in Hindi?
दिवाली क्यों मनाई जाती है, इसका सिर्फ 1 कारण नहीं है बल्कि अनेक कारण है. दिवाली मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं व मान्यताएं हैं. इसी तरह दिवाली मनाने के तरीकों में भी विभिन्नता पाई जाती हैं. आइये जानते है दिवाली मनाने के पीछे की दिलचस्प गाथाओ को...
भगवान श्रीराम के वनवास से अयोध्या लौटने की खुशी में...
हम सभी इस बात से परिचित है की जब भगवान श्रीराम लंकेश्वर रावण को हराकर और चौदह वर्ष का वनवास पूरा कर माता सीता और भ्राता लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे. उनके आने के ख़ुशी में अयोध्या वाशियों ने पूरे अयोध्या को रोशनी से सजा कर उनका स्वागत किया और यहां से ही भारतवर्ष में दिवाली के त्योहार का परमपरा शुरू हुआ.
माता लक्ष्मी का जन्मदिन...
पुराणों के अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था, और उनका विवाह भी भगवान विष्णु से इसी दिन हुआ था. माता लक्ष्मी को धन और समृद्धि की देवी माना जाता है. इसीलिए दिवाली के दिन ही माता लक्ष्मी का जन्मदिन मनाया जाता है, और घर में दीप जलाने के साथ-साथ हम माता लक्ष्मी जी की पूजा भी करते है.
भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को रिहा कराया था...
भगवान विष्णु का पांचवां अवतार वामन अवतार है. भगवान विष्णु के वामन अवतार ने कार्तिक अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी को राजा बाली के गिरफ्त से बचाया था. इसलिए भी इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है.
भगवान श्रीकृष्ण द्वारा नरकासुर का वध...
प्राचीन काल में नरकासुर नामक राक्षस प्रागज्योतिषपुर ( दक्षिण नेपाल का एक प्रान्त है ) का राजा था. जब राक्षसराज नरकासुर ने तीनों लोकों पर आक्रमण कर वहां रहने वाले देवी-देवताओं पर अत्याचार कर रहा था, तब श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था. उसका वध करके श्री कृष्ण ने 16,000 महिलाओं को उसके कैद से आजाद किया था. नरकासूर राक्षस का वध दिवाली के एक दिन पूर्व किया था. इस जीत की खुशी को 2 दिन तक मनाया गया था, जिसमें दीपावली का दिन मुख्य है.
पांडव वापसी...
हिंदू धर्म के महाकाव्य महाभारत के अनुसार कार्तिक अमावस्या के ही दिन पांडव के 12 वर्ष के वनवास का समापन हुआ था. इनका बाराह साल का वनवास पूरा होने तथा उनके आने की खुशी में नगरवासियों ने उनका स्वागत जलाकर किया था.
राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक...
बहु पराक्रमी राजा विक्रमादित्य का राजतिलक कार्तिक अमावस्या के दिन ही हुआ था. राजा विक्रमादित्य एक आदर्श राजा थे, और उन्हें उनके उदारता, साहस तथा वीरता के लिए जाना जाता है.
जैन धर्म में विशेष दिन...
दिवाली के दिन ही जैन धर्म के संस्थापक महावीर तीर्थंकर ने निर्वाण प्राप्त किया था. एक तपस्वी बनने के लिए उन्होंने अपने शाही जिंदगी और परिवार का त्याग किया था. व्रत और तप को अपनाकर उन्होंने निर्वाण को प्राप्त किया था. माना जाता है कि 43 की उम्र में उन्हें ज्ञान की प्राप्ती हो गई थी, और फिर जैन धर्म को विस्तार दिया था.
सिख धर्म में विशेष दिन...
दिवाली के दिन ही 1577 में पंजाब के अमृतसर जिले में स्वर्ण मंदिर का शिलान्यास हुआ था. दिवाली के दिन ही 1619 में सिखों के छठवें गुरु हरगोविंद को मुगल शासक जहांगीर ने 52 राजाओं के साथ ग्वालियर किले से आजाद किया था.